दीक्षा हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान सलाखों के पीछे

दीक्षा हत्याकांड का 36 घंटे में खुलासा मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान सलाखों के पीछे
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | दिनांक 14.08.2021 को ऋषभ उर्फ इमरान, पुत्र इतजामुद्दीन, निवासी शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली दीक्षा मिश्रा पुत्री गिरीश चंद्र निवासी शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतमबुद्ध नगर उत्तर-प्रदेश के दोस्त श्वेता शर्मा पुत्री सोमदत्त शर्मा निवासी शाहबेरी नोएडा एक्सटेंशन गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश व अलमास नैनीताल घूमने आए थे।जिनके द्वारा गैलेक्सी होटल होमस्टे गाड़ी पड़ाव मल्लीताल में कमरा लिया गया। जिनके द्वारा दिनांक 15.08.2021 एवं 16.08.2021 की रात्रि ऋषभ उर्फ इमरान व दीक्षा एवं उसके साथ आए दो और दोस्तों के द्वारा दीक्षा मिश्रा की जन्मदिन की पार्टी की गई। पार्टी के बाद श्वेता व अलमास अपने कमरे में सोने चले गए तथा दीक्षा मिश्रा एवं ऋषभ इमरान अपने कमरे में चले गए लेकिन रात्रि में ही ऋषभ उर्फ इमरान द्वारा अपने साथ रहने वाली दीक्षा मिश्रा की हत्या कर रात्रि में ही होटल से भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  पदोन्नति होने से शिक्षकों में खुशी की लहर/ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा का आभार

जिस संबंध में दिनांक 16.08/2021 को थाना मल्लीताल में मृतिका दीक्षा मिश्रा की दोस्त श्वेता शर्मा निवासी उपरोक्त द्वारा ऋषभ उर्फ इमरान के विरुद्ध एफ.आई.आर.नंबर-46/21 धारा-302 भादवि पंजीकृत कराया गया।
हत्याकांड के अनावरण हेतु प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल के निर्देशन एवं संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण में दिनांक 16.08.2021 को आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दीक्षा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को दिनांक 17.08.2021 को सायं जनपद गाजियाबाद थाना सिहानी गेट क्षेत्र के सिख रोड स्थित श्री साईं मेडिकोज से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जेल में रहकर सत्याग्रह करेंगे गैरसैण स्थाई राजधानी के लिए -प्रवीण कुमार काशी

आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि मैं और दीक्षा मिश्रा करीब 1 वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे पिछले दो-ढाई महीने से छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता था तथा हम दोनों के बीच अनबन चल रही थी। दिनांक 15 2021 की रात्रि में आपसी कहासुनी के कारण झगड़ा हो गया था आवेश में आकर मेरे द्वारा गला दबाकर दीक्षा की हत्या कर दी गई मैं किसी भी तरह उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के पश्चात घटना का अनावरण आज दिनांक 18.08.2021 को श्री देवेंद्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल महोदय द्वारा कोतवाली मल्लीताल में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  समाजवादी पार्टी कार्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण

गिरफ्तारी टीम में
1 उप निरीक्षक नितिन बहुगुणा
2 आरक्षी जयपाल सिंह(कोतवाली मल्लीताल)
3 आरक्षी त्रिलोक सिंह
4 आरक्षी कुंदन सिंह कठायत (एस.ओ.जी. हल्द्वानी)