भिक्षा नही शिक्षा दो

भिक्षा नही शिक्षा दो
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ “भिक्षा नही शिक्षा दो” व “Support to Educate a child” मुहिम के अन्तर्गत दिनांक 01.03.2021 से दिनांक 30.04.2021 तक 02 माह का अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” चलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशानुसार आज दिनांक 17-03-2021 को श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया की अध्यक्षता में पुलिस बहुउदेदशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में जनपद में चलाये जा रहे बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं शिक्षा केे लिये प्रेरित किये जाने “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के प्रथम चरण की समीक्षा हेतुु गोष्ठी का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  दिनेश आर्य ने विधानसभा नैनीताल का किया दौरा

प्रथम चरण के अन्तर्गत भिक्षावृत्ति में लिप्त कुल 167 बच्चों का सत्यापन किया गया तथा जिनमें 50 बच्चों को शिक्षा हेतु चिन्हकरण किया गया ।
दिनाँक 16.03.2021 से 31.03.2021 तक उक्त अभियान के द्वितीय चरण का सफल संचालन किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारों जनपद में गठित *ऑपरेशन * मुक्ति के समस्त टीम प्रभारियां /कर्मगणों को निर्देशित किया गया कि समस्त स्कूलों काॅलेजों, सार्वजनिक स्थानों , महत्वपूर्ण स्थानों चैराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थालों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में समस्त टीम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता रैली, बैनर पोस्टर पम्पलेट, नुक्कड़ नाटक, ट्रैफिंक चैराहों व धार्मिक स्थलो पर लाउड स्पीकर सोशल मीडिया के माध्यम से तथा विभिन्न विभागों (शिक्षा विभाग, जिला श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, नगरपालिका विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला बाल संरक्षण, धरोहर बाल आश्रय गृह, एवं विभिन्न एनजीओ- चाइल्ड हैल्प लाईन, आदि,) के साथ समन्वय स्थापित कर जनपद में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करते हुए उन्हें शिक्षित बनाने के प्रयासों के सम्बन्ध में वार्ता तथा जागरूक किया जाने के दिशा निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न विभागों व एनजीओ के अधिकारियों एवं सदस्यों से उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु सुझाव प्राप्त किये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस विभाग को द्वितीय एवं तृतीय चरण में सम्पन्न होने वाले अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” हेतु उपरोक्त विभागों व एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त गोष्ठी में श्री जगदीश चन्द्र नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, व जनपद में गठित 04 टीमों के प्रभारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हजारों की संख्या में व्यापारी मशाल लेकर निकले सड़कों पर
  • न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *
  • हमारा यू ट्यूब चैनल
  • हालात-ए-शहर *
  • सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *
  • अतुल अग्रवाल *
  • न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *
  • 9927753077 *
  • 6399599595 *
प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...