लॉकडाउन में चैकिंग के दौरान टैम्पो चालक ने दौड़ाया टैम्पो बाल बाल बचा सिपाही

लॉकडाउन में चैकिंग के दौरान टैम्पो चालक ने दौड़ाया टैम्पो बाल बाल बचा सिपाही
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | लॉकडाउन में बेवजह सड़को पर घूमने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए , पुलिस प्रशासन के द्वारा कर्फ्यू वाहन संचालित किया गया है , वाहन में बेवजह सड़को पर घूमने वालो को बैठाया जाता है ,एवं ऐसे व्यक्तियों को कोतवाली में शपथ दिलाई जाती है ,कि हम बेवजह घर से बाहर नहीं घूमेंगे घरो पर सुरक्षित रहेंगे आज इसी मिशन के दौरान एंएसएसआई कैलाश नेगी हल्द्वानी मैं कोविड-19 कर्फ्यू मैं अनावश्यक घूमने वालों की चैकिंग अभियान चला रहे थे

यह भी पढ़ें 👉  भूमि के खेत नंबर खसरा नंबर की जानकारी प्राप्त होने के बाद खरीद फरोख़त पर रोक लगाए जाने की कार्यवाही की जायेगी

आज बरेली रोड पर जेसीबी एजेंसी के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था , इसी दौरान लालकुंआ दिशा की ओर से हल्द्वानी आ रहे एक टैम्पो को पुलिस द्वारा रुकने के संकेत दिए गए , लेकिन अनियंत्रित गति से आ रहे टेंपो यूके 04 टी बी1864 चालक के द्वारा टैम्पो दौड़ाते को पुलिस कर्मी टेंपो के साथ घसीटता हुआ आगे तक ले गया ,जिसके उपरांत एंएसएसआई कैलाश नेगी के द्वारा टैम्पो चालक को हिरासत में ले लिया गया

यह भी पढ़ें 👉  दादी गई पहाड़ नाती फंदे से झूल गया चार दिन बाद शव किया बरामद

गनीमत रही कि पुलिसकर्मी कोई चोट नहीं आई टेंपो चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है , साथ ही चालक को कर्फ्यू एक्सप्रेस में बैठाया गया ,जिसके खिलाफ यातायात नियमो को तोड़ने एवं पुलिस के कार्य में वाधा पहुंचाने के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन योजनाओं के कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए-DM वंदना सिंह
छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...