व्यापार मण्डल अध्यक्ष के कारनामे

व्यापार मण्डल अध्यक्ष के कारनामे
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | लॉक डाउन कर्फ्यू के दौरान एसएसपी को अंग्रेजी व देशी शराब बेचने की शिकायत मील रही थी ,आज एसएसपी के निर्देश पर मुखबिर की सुचना पर पुलिस और एसोजी ने चैकिंग अभियान चलाया और चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक इनोवा UK 06AT 7313 और एक स्कार्पियो गाड़ी UK 04 P 4526 को पूछताछ के लिए रोका तो उक्त वाहनों से 5-5 पेटी इम्परियर ब्लू की बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गाड़ी मे सवार कुल 6 लोगो विक्की,धनंज्य,अशोक, पंकज, हेमू आदि को हिरासत मे लेकर सख़्ती से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर किच्छा बाईपास स्थित देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल के बार और मैरिज हॉल सिटी पैलेस पर अचानक छापा मार कार्यवाही करते हुए सिटी पैलेस के टॉयलेट से 46 पेटी शराब की अलग अलग ब्रांड की बरामद की साथ ही एक लाख चोदह सौ रुपए बरामद किये।जो की जानकारी के अनुसार शराब बेचकर ही इन लोगो ने कमाए थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी द्वारा हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों का औचक निरीक्षण जताई नाराजगी अधिकारियों को दिए यह निर्देश…देखे VIDEO

देवभूमि व्यापार मण्डल अध्यक्ष के मैरिज हॉल पर पुलिस की कार्यवाही,भारी मात्रा मे शराब बरामद। आज एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए किच्छा के सिटी पैलेस मे छापा मार भारी मात्रा मे शराब बरामद की जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।और लोग भी इस कार्यवाही की जमकर प्रशंसा कर रहे है।

सिटी पैलेस से धर्मेन्द्र गंगवार नाम के अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जो की किच्छा के आवास विकास का रहने वाला है। इस पूरी कार्यवाही मे पुलिस ने कुल 56 पेटी शराब और 7 लोगो को जिनमे 6 लोगो को गाड़ियों से और एक को सिटी पैलेस से गिरफ्तार किया है साथ ही इनसे 1 लाख 14 हजार रुपए भी बरामद किये है। इनसे आगे की पूछताछ मे पुलिस को पता चला की यह लोग किच्छा से रुद्रपुर किच्छा से पंतगर, लालकुंआ व हल्द्वानी तक ऊंचे दामों मे बेचकर अपने इस महामारी के टाइम पर वारे न्यारे कर रहे थे। इस मौजूदा महामारी के समय मे जहां जनता बीमारी से परेशान है। व्यवसायी लॉक डाउन से परेशान हो गए है उनके सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है तो वही इस महामारी मे व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल साहब के सिटी पैलेस से वारे न्यारे किये जा रहे थे।तो क्या इस कार्यवाही से देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद ठुकराल का पद जाना तय है या वह खुद इस पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए समाजिक दृष्टिकोण से अपने पद से स्तीफा दे देंगे। फिलहाल उनका स्तीफा तो अब बनता ही है। क्योंकि आगे जाँच जारी रहेगी और उनके सिटी पैलेस मे यह सब हो रहा हो और इसकी भनक उनको ना हो ऐसा सम्भव नहीं हो सकता और कही न कही वह मामले को रफा दफा करने मे भी जुट गए होंगे और लगातार अपना फोन घुमा रहे होंगे। या फिर खुद को इस कारनामें से अलग साबित करने की कोशिस जरूर करेंगे।तो अब आगे की कार्यवाही को देखना बहुत दिलचस्प होगा की ऐसे शक्ति शाली लोगो पर पुलिस की कार्यवाही किस प्रकार होती है।क्योंकि यह भी सामने आना जरुरी है की आखिर यह सब कब से चल रहा था और आखिर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को क्यों नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति ने गुरुजनो को शौल पहनाकर गुलाब भेंट कर सम्मानित किया

आखिर क्षेत्रीय पुलिस का ख़ुफ़िया तंत्र कैसे फेल हो गया।
फिलहाल जिले के कप्तान साहब द्वारा कार्यवाही करने वाली टीम का हौसला बढ़ाने और सम्मान की दृष्टि से 2500 रुपए की धनराशि पुरुस्कार स्वरुप दी गयी है। खुलासा करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, मुकेश मिश्रा, का.मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, ललित कुमार, विनोद कन्याल, नवीन भट्ट शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  समाज के जनहित मुद्दों के लिए अपना योगदान देकर मदद करती है – काजल खत्री


जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...