सुशीला तिवारी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी अरुण जोशी को मिले 10ऑक्सीजन कंसट्रेटर 200 ऑक्सिमीटर

सुशीला तिवारी के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी अरुण जोशी को मिले 10ऑक्सीजन कंसट्रेटर 200 ऑक्सिमीटर
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल) हल्द्वानी | आज संजीव एव सौरभ के द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अरुण जोशी को सिंगापुर में रहने वाले उर्वशी सहाय और लो चेंग चुआन से उनके द्वारा कोविड मरीजों बेहतर इलाज के लिए भेजे गए 10ऑक्सीजन कंसट्रेटर 200 ऑक्सिमीटर मरीजों के इलाज हेतू सौपे

सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया की सिंगापुर में रहने वाले उर्वशी सहाय और लो चेंग चुआन से उनके द्वारा निवेदन किया गया था ,कि कोविड मरीजों की सहायता के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर व ऑक्सिमीटर की आवश्यकता है जिसके बाद उर्वशी सहाय और लो चेंग चुआन के द्वारा उनको सीएसआर फंड के जरिये 10ऑक्सीजन कंसट्रेटर 200 ऑक्सिमीटर भेजे गए ,

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण पर नगर निगम सख्त, एक मीटर से ज्यादा आगे बढ़ी दुकानें तो खैर नहीं…देखे VIDEO

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रुद्रपुर मेडकिल कॉलेज को भी दिए जाएंगे, वही इस मौके पर युवा विधायक संजीव आर्य ने विधायक सौरभ बहुगुणा का धन्यवाद देते हुए कहा कि सौरभ बहुगुणा की यह अच्छी पहल की गई है, जिससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है, संजीव ने बताया की दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर उनके विधानसभा क्षेत्र के पीएचसी सेंटर को दिया गया है, वही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के सीएमएस अरुण जोशी ने दोनो युवा विधायकों के द्वारा किए गए इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की है, वही इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस में हल्द्वानी सीट पर टिकट के लिए बगावत के आसार,बीजेपी की डगर भी नहीं आसान