होली व शबे-ए-बरात पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाये > प्रीति प्रियदर्शिनी

होली व शबे-ए-बरात पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ मनाये > प्रीति प्रियदर्शिनी
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज कोतवाली हल्द्वानी में प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया की अध्यक्षता में आगामी होली एवं शबे-ए-बरात पर्व के अवसर पर अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया

उक्त मींटिग में आये आगुन्तकों के द्वारा बढ़ रही नशे व साइबर अपराध की रोकथाम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु अपील की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया के द्वारा बताया गया कि नैनीताल पुलिस द्वारा बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व साइबर अपराध को रोकथाम करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा नशे की रोकथाम एवं साइबर अपराधों पर अकुंश लगाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है

यह भी पढ़ें 👉  ट्रिपल सेंचुरी प्रदेश के 12 जिलों में मिले 310 नए केस, एक की मौत, सावधानी हटी दुर्घटना ?

तथा नशा करने व नशे की बिक्री करने वाले को सूचना देने हेतु हेल्प लाइन नम्बर 7519051905,9719291929 जारी किया गया जिस नम्बर पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा सूचना देकर नशे की बिक्री पर अकुंश लगाने में पुलिस का सहयोग किया जा सकता है तथा सूचना देने वाला व्यक्ति का नाम पता पूर्णत गोपनीय रखे जाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वर्तमान समय में यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी होने पर इसकी सूचना तत्काल साईबर क्राइम सेल नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 8171200003 पर तत्काल सूचना देने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आंदोलन के आगे झुकी सरकार जीतपुर नेगी नगर निगम में शामिल

अमन कमेटी की मीटिंग समस्त गणमान्य व्यक्ति से अपील की गयी की आगामी होली व शबे-ए-बरात पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हुये एक दूसूरे की धार्मिक भावनाओ की कद्र करते हुये शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के साथ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। तथा वर्तमान समय में चल रहे कोविड-19 के
दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही सभी को अपने आस-पास के आम जन को भी इन नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वर्षो से अवैध पेयजल सीवर कनेक्शन जल संस्थान को लाखों का चूना

उक्त मीटिंग में डाॅ0 श्री जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी श्री श्रीमती रिचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, श्री विवेक राय एसडीएम,श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं/ हल्द्वानी, श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, व हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त गणमान्य वरिष्ठ नागरिक आदि मौजूद रहें।