बिना मानचित्र स्वीकृति के 3 दुकानों का निर्माण प्राधिकरण हल्द्वानी की टीम द्वारा मौके पर सील किया गया

बिना मानचित्र स्वीकृति के 3 दुकानों का निर्माण प्राधिकरण हल्द्वानी की टीम द्वारा मौके पर सील किया गया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 17.03.2023 को श्रीमती अनिल कुमार विनायक निवासी भोटिया पड़ाओ द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के 3 दुकानों का निर्माण किये जाने के कारण प्राधिकरण हल्द्वानी की टीम द्वारा मौके पर सील कर दिया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में भारत जोड़ो यात्रा 14 नवम्बर (पं0 जवाहर लाल नेहरू) के जन्मदिन से 19 नवम्बर स्व0 इंदिरा गाँधी की जयन्ती तक प्रत्येक विधान सभा, ब्लाक स्तर पर होगी आयोजित

टीम मे अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा अपर सहायक अभियंता श्री राजेंद्र कुमार श्री मनोज कुमार श्री राकेश आर्य व श्री मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  टीपी नगर के अतिक्रमणकारी 3 दिन अतिक्रमण स्वय हटा ले – नगर निगम आयुक्त पंकज उपाध्याय

साथ ही कमालवागांजा गौड़ पिटकुल कार्यालय के पास श्री दीपक टंडन आदि के द्वारा खाता स0 0157 के खसरा संख्या 23/3, 27/1, 29,30 व 31 मे अवैध रूप से कॉलोनी काटे जाने के कारण चालानी कार्यवाही करते हुए रजिस्ट्रार हल्द्वानी, तहसीलदार हल्द्वानी एवं रेरा उत्तराखंड को भी पत्र प्रेषित किया गया है।