विकास कार्यों की आड़ में 45 लाख का घोटाला बन्दर बांट का आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा

विकास कार्यों की आड़ में 45 लाख का घोटाला बन्दर बांट का आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से लालकुंआ से मिल रही बड़ी खबर एक ओर वर्तमान प्रदेश सरकार ज़ीरो टोरलेंस के बड़े बड़े दावे कर रही है वही दूसरी ओर लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दूचौड़ कि ग्राम पंचायत जग्गीबंगार में विकास कार्यों में 45 लाख से अधिक का घोटाला हुआ है

इसका खुलासा मांगी गई आरटीआई से हुआ है। खुलासा होने के बाद भी गांव कि ग्राम प्रधान के पति एंव घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है अब आरटीआई कार्यकर्ता ने घोटाले की शिकायत क्षेत्रीय सांसद एंव केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को पत्र सौपकर की है लेकिन केन्द्रीय मंत्री को शिकयती पत्र सौपे चार दिन बीत जाने को है फिर भी जांच ढाक के तीन पात बनी हुईं है।इधर मामले कि निष्पक्ष जांच एंव दोषियों पर कड़ी कारवाई ना होने से नाराज आरटीआई कार्यकर्ता ने अब मामले को हाईकोर्ट ले जाने कि चेतवानी दी है। हल्दूचौड़ निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल राणा द्वारा मांगी गई आरटीआई में खुलासा हुआ है कि हल्दूचौड़ क्षेत्र कि ग्राम पंचायत जग्गीबंगार में ग्राम प्रधान के पति और अधिकारियों कि मिलीभगत से गांव में नहर निर्माण, गुल निर्माण,सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण, टंकी निर्माण व अन्य विकास कार्यों सहित मनरेगा योजना में जमकर 45 लाख का घोटाला किया गया है । आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल राणा ने उक्त घोटले कि निष्पक्ष जांच एंव दोषियों पर कारवाई को लेकर सीडीओ संदीप तिवारी तथा केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को कुछ दिन पूर्व शिकायती पत्र सौपकर गांव कि ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट और उनके पति रोहित बिष्ट एंव घोटले में शामिल अधिकारियों पर विभिन्न मद में बिना निर्माण कार्य कराए ही 45 लाख से अधिक का गबन करने का आरोप लगाया है। कपिल राणा द्वारा दिये गए शिकयती पत्र के बाद सीडीओ ने जिला पंचायती राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया लेकिन जांच समिति को गठन हुए एक सप्ताह बीतने को है फिर भी जांच अब भी ढाक के तीन बनी हुई है। इधर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा दिये आदेश के बाद मी मामले कि जांच ना होना किसी बड़े राजनीतिक दखलंदाजी कि और इसारा करता है वही देखना है कि इस घोटले कि जांच होगी यहां फिर भाजपा के भ्रष्टाचार मुफ्त शासन पर एक और आरोप लगाता है। आरटीआई एक्टिविस्ट एशोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल राणा ने कहा कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत जग्गीबंगार में विकास कार्यों कि सूचना मांगी थी जिसमें लगभग 45 लाख रुपए का घोटला समाने आया है उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में हुऐ घोटले कि शिकायत उन्होंने केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री तथा सीडीओ के कि लेकिन चार बीतने को है फिर भी जांच शुरु नही हुई जो बहुत दुर्भाग्य कि बात है उन्होंने अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुरे मामले कि निष्पक्ष जांच एंव दोषियों पर कड़ी कारवाई नही कि गई तो उनके द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जायेगी जिसको लेकर उन्होंने पुरी तैयार कर ली है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...