नेपाल के नागरिक कारोबार करने के नाम पर बिना सत्यापन के फेरी वाले बनकर पहुँच रहे कॉलोनियों में > VIDEO
रामपुर रोड के पास पेंट की फैक्ट्री में नामी कंपनियां के पेंट बनाए जा रहे थे,
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | महानगर हल्द्वानी के आवासीय भवनों में बड़े बड़े गोदामो में चाइनीज़ कम्बलो – रेडीमेट गारमेंट्स – हौज़री – जूते चप्पलो का कारोबार संचालित किया जा रहा है वही यह भी देखने को मिला की इन्ही गोदामों में सुबह से ही बाहरी लोग कारोबार करने के नाम पर फेरी लगाकर कॉलोनियों में पहुंचते है , यहाँ तक की नेपाल के नागरिक भी है जिनका संबंधित थाने चौकियों में कोई भी लेखा जोखा नहीं – देखे VIDEO किया कहना है इन फेरी वालो का >>>
इसी क्रम में जनता की शिकायत पर नकली पेंट बनाने की फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ यदि बात की जाए शहर में कई आवासीय छेत्रो में बहुत बड़ी धांधली देखने को मिल रही है। जहा पर बड़े पैमाने पर अनेको कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहे है एक पेंट बनाने की फैक्ट्री से काफी प्रदूषण निकलता है। आसपास के लोगों ने अब इसकी शिकायत की एक पेंट बनाने की फैक्ट्री से काफी प्रदूषण निकलता है। मौके पर बाल्टिया और पाउच भी पाए गए है। साथ ही अनेको व्हाइट सीमेंट के कट्टे भी पाए गए हैं,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
छापे के दौरान नामी गिरामी कंपनियों के रैपर और पेट के डिब्बे हैं। कई ज्वलनशील पदार्थ भी हैं, जिससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। फैक्ट्री स्वामी द्वारा कमिश्नर के समक्ष कहा गया था कि फैक्ट्री में डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट टिकिया बनाई जाती है, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं मिला पेंट की फैक्ट्री है जहां पर पूरी तरह से नकली पेंट बनाया जाता है पेंट को पहाड़ों में सप्लाई की जाती थी,
जबकि ज्वलनशील केमिकल भी पाया गया है जो रिहायशी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए, उनके पास फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी नहीं है। जीएसटी चोरी भी पकड़ी गई है, ऐसे में पेंट फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए गए हैं, काफी आबादी वाला क्षेत्र होने से ऐसे में कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी, जो कि मामला संवेदनशील है, ऐसे में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, कार्यवाही के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, जीएसटी अधिकारी हेमलता शुक्ला, डीएसओ रवि सनवाल,सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595