भीड़ जुटाने के लिये जनता के पैसे की बर्बादी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग – शुऐब अहमद

भीड़ जुटाने के लिये जनता के पैसे की बर्बादी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग – शुऐब अहमद
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | मोदी की जनसभा को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद ने लगाये आरोप उनका कहना है | कि देश के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का दौरा करने पहुंचते हैं , प्रदेश की जनता के पैसे की बर्बादी कर स्थल के निरीक्षण के नाम पर लाखों रुपए की बर्बादी की जा रही है , ना ही कोई देखने वाला है ना ही कोई बोलने वाला है शुऐब अहमद का कहना है , कि उनको जानकारी प्राप्त हुई है जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है वहां ट्रांसफार्मर हटेंगे ,मोबाइल टावर हटाए जायेंगे ,दीवारें तोड़ी जाएंगी, क्या यह पैसा भारतीय जनता पार्टी अपनी जेब से खर्च करेगी ,वही शुऐब अहमद का कहना है कि जिस प्रकार सत्ता की हनक में शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर राजनीतिकरण किया जा रहा है, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए भीड़ एकत्रित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री चेहरे को डर सताने लगा कि भीड़ कहां से एकत्रित की जाए इससे पूर्व जो कार्यक्रम गौलापार स्टेडियम था ,इनको डर सताने लगा कि वहां पर जनता की भीड़ जुटाने में नाकाम रहेंगे मात्र केवल भीड़ इकट्ठी करने के लिए कार्यक्रम स्थल को बदला जाता है ,इससे एक बात साफ जाहिर होती है कि भारतीय जनता पार्टी कमर टूट चुकी है, शुऐब का कहना है कि इस जनसभा में जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही है सरकार को शासन को प्रशासन को इसका जवाब जनता को देना होगा एक और प्रदेश में कर्मचारियों को देने के लिए वेतन नहीं है , वहीं दूसरी ओर एक जनसभा को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा दौरे के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है ,आज प्रदेश में कर्मचारी अपने वेतन को लेकर निरंतर धरने प्रदर्शन कर रहा है लेकिन भाजपा सरकार जनता का पैसा एवं सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, जनता भली भांति इस बार को जानती है और इसका जवाब विधानसभा 2022 में जरूर देगी , शुऐब अहमद का कहना है कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री भी एक आम नागरिक है ऐसे बड़े कार्यक्रम शहरी क्षेत्र से बाहर होने चाहिए जब इनके काफिले गुजरते हैं सड़कों को बंद कर दिया जाता है जनता को रोक दिया जाता है आम आदमी पैदल नहीं गुजर सकता कोई व्यक्ति बीमार है और ऐसे जाम में फस जाता है यदि ट्रैफिक व्यवस्थित करने में असमर्थ हैं तो ऐसे बड़े कार्यक्रम शहर से बाहर होने चाहिए जिससे कि जनता को किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े शासन एवं प्रशासन नेताओं की आवभगत में लगे हैं इनको जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं

यह भी पढ़ें 👉  बच्चो ने पेंटिंग बना पर्यावरण के प्रति जागरूक किया
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...