पॉलिथीन हटाए थैला अपनाएं पर्यावरण बचाएं-सारथी फाउंडेशन…देखे VIDEO

पॉलिथीन हटाए थैला अपनाएं पर्यावरण बचाएं-सारथी फाउंडेशन…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  1. सीताराम गोपाल गोधाम हल्दीखाल को गोचारा हेतु चेक,
    2.बीपीएल शिक्षा प्रसार समिति को गरीब बच्चों की पढ़ाई हेतु चेक।
    3.खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज के 10वी के उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कार
    4.सामाजिक लोगों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान
    5.सारथी परिवार के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज सारथी फाउंडेशन समिति की प्रथम वर्षगांठ को कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी पार्टी हाल पर मुख्य अतिथि आदरणीय दीपक मेहरा जी,अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद और संस्था के संस्थापक संयोजक श्री नवीन पंत ने दीप प्रज्वलन कर शुरू किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम ईश्वरी वंदना के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज एक वर्ष पूर्ण होने पर बड़ी खुशी महसूस हो रही है जिस तरह से वर्ष भर इतने प्रभावशाली कार्यक्रम संस्था द्वारा किए गए ऐसा लगता ही नहीं कि संस्था को सिर्फ एक साल हुआ है तत्पश्चात संस्था के संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा वर्ष भर के कार्यों का लेखा-जोखा सभी के सम्मुख रखा।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस टीम ने 1 लाख 25 हजार कीमत के एनरॉयड फोन एवं नकदी के साथ दो शातिर चोरों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

कार्यक्रम के दौरान संस्था ने सर्वप्रथम सीता राम गोपाल गोधाम समिति की गौशाला के लिए 3100 रुपए की धनराशि का चेक संस्था के प्रमुख श्री भुवन भगत जी को सौंपा, संस्था द्वारा हल्द्वानी में बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति को गरीब बच्चों को पढ़ाने हेतु 2100 रुपए का चेक प्रदान किया गया इसके साथ ही संस्था ने खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की दसवीं कक्षा में टॉप करने वाली तीन बालिकाओं को उत्कृष्ट बालिका सम्मान से सम्मानित किया एवं संस्था द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए इसके साथ साथ संस्था द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने पॉलिथीन हटाओ अभियान के तहत सारथी थैला लांच किया गया और सभी को कहा कि आज से सभी इस थैले का उपयोग करें और पॉलिथीन को अपने जीवन से ना कहैं। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सेवा कार्य करने वाले 8 विशिष्ट व्यक्तियों को संस्था द्वारा सम्मान दिया गया, इसके साथ-साथ शहर के सम्मानित व्यापारियों एवं सामाजिक महिलाओं को भी संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया, अंत में संस्था के सभी सदस्यों को वर्षभर सराहनीय कार्यों हेतु मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर पूर्व NSUI छात्र नेता फ़साता था लड़कियां, पहुचाँ सलाखों के पीछे


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक मेहरा जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सारथी आज शहर में एक नाम है जो हर समय हर पल नया कार्य करने के लिए जाना जाता है जिस तरह से ठंड में कंबल रजाई वितरण, दिवाली में गरीबों के साथ दिवाली बनाना, रोजगार की दृष्टि से प्रदेश में प्रथम रोजगार मेला आयोजित करना, पर्यावरण की दृश्य वृक्षारोपण करवाना एवं पॉलिथीन हटाओ अभियान के साथ कपड़े के बैग का उपयोग करना जैसे सब अपने आप में नए उपयोग सारथी द्वारा किए गए, मैं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
अंत में संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर यह आशा की कि आगे भी आप लोगों का सहयोग संस्था को इसी तरह मिलता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खबर का असर शनिबाज़ार में चौक सीवर को तत्काल ठीक करने के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव ने दिये आदेश

कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,मदन मोहन जोशी,उमेश सैनी,दीप्ति चुफाल,राधा चौधरी,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,आनंद आर्य,केतन जायसवाल,राजेश भारद्वाज, रश्मि पांडे,मनीष पंत,भवानी सूठा,राजेश पंत,योगेश पांडे,संदीप भट्ट,भावना पंत,देवीदत्त सुयाल,संतोष गौड़,कैलाश जोशी,सुषमा सिंह,

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा अवगत...