उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद रोडवेज परिचालक निकला नशे का सौदागर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद रोडवेज परिचालक निकला नशे    का सौदागर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

दौलत की बढ़ गई भूख सरकारी कर्मचारी नशे के सौदागरों का साथ निभा रहे खूब
नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार

दानिया उर्फ मंत्र 5/0 स्व0 मसूर निवासी- काबुल का बगीचा बनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष
वनभूलपुरा पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन साथ बरेली डिपो के परिचालक सहित
2 व्यक्ति तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक वाहन सीज

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में वनभूलपुरा पुलिस टीम एवम कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने नशीले इंजेक्शन एवम स्मैक के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें 👉  सुबह-सुबह मिली अज्ञात लाश,सनसनी..शिनाख़्त में जुटी पुलिस

वनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वन विभाग के बैरियर के सामने निकट इन्द्रानगर चेकपोस्ट गोला बाईपास रोड के पास 01 युवक के कब्जे से नशीले इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओ ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन

उक्त के विरुद्ध थाना वनभूलपूरा में धारा- 08/22 NDPS अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा नशीले इंजेक्शनों के परिवहन में संलिप्त व्यक्ति बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त उत्तर प्रदेश बरेली डिपो की बस संख्या UP25FT- 4150 को सुसंगत धाराओं के तहत जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने युवाओं मे किया ऊर्जा का संचार

2- रंजीत कुमार पुत्र चन्द्रपाल शर्मा निवासी शहादत नगर जिला उम्र 27 वर्ष (बरेली डिपो रोडवेज का परिचालक)
पुलिस टीम — थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी – उ0नि0 मनोज यादव – उ0नि0 शंकर नयाल – का0 मुन्ना सिंह – का0 परवेज अली

भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी —– जिला नैनीताल के शहर रामनगर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जानकारी के मुताबिक...