आलोक शारदा एवम भवानी शंकर नीरज ने पुरस्कार दे बढ़ाया हौसला

आलोक शारदा एवम भवानी शंकर नीरज ने पुरस्कार दे बढ़ाया हौसला
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सांध्य कार्यकम की आरंभ संजय लोहनी शास्त्री जी के मुख से धार्मिक प्रवचन द्वारा हुआ उसके उपरांत नटराज नृत्य कला केंद्र के बच्चो द्वारा विघ्न हर्ता तू मेरा विघ्न हार्ता का मनमोहक प्रस्तुति की गई

उसके पश्चात आज शाम का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जिसकी थीम धार्मिक व देश भक्ति पर आधरित था आयोजन किया गया जिसमें छोटे – बच्चे जो कि मात्र 3 वर्ष से 9 वर्ष के थे सुन्दर- सुंदर परिधानों मे विभिन्न स्वरूप में बरबस ही अपने ओर आकर्षित कर रहे थे इसकी सायोजिका सुषमा वार्ष्णेय ने बताया की इस प्रतियोगता मे 86 बच्चो ने प्रतिभाग लिया व सभी बच्चो को पुरस्कार भी प्रदान किये गएे ।

यह भी पढ़ें 👉  गुड़फ्राइडे पूर्व रविवार को प्रभु यीशू का ईस्टर पर्व मनाया
 इसके बाद फिर से सांस्कृतिक कार्यक्रम तराना संगीत संस्थान के बच्चो द्वारा मंगलम गणेश व शंकरा शंकरा पर हृदय स्पर्श प्रस्तुति की गई उसी क्रम में कथक सागर शिवंद्रलय द्वारा मैती आंदोलन व मंथन स्कूल के बच्चो द्वारा रामायण गीत पर अद्भुत नृत्य किया गया लक्ष्मी शिशु मंदिर के बच्चो व श्रीमती सरोज खन्ना द्वारा योग संग नृत्य का अनोखा अकल्पनीय प्रस्तुति दी गई एल. जी.संगीत एकेडमी के बच्चो द्वारा देश भक्ति व डी, एंड डांस स्टूडियो द्वारा एक दंताय व तनिष्क बचखेती द्वारा राम सिया राम पर  पी. एस.एन. स्कूल के बच्चो द्वारा अभिषेक मित्तल के निर्देशन में सुन्दर कार्यकम प्रस्तुत किया गया 
आनंद एकेडमी के बच्चो द्वारा नमो शंकरा आदि योगी पर व व्हाइट हॉल स्कूल के बच्चो द्वारा कुमाऊनी सोलो व गणेश वंदना कर पंडाल में सभी लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया वैश्य महा सभा के अध्यक्ष आलोक शारदा जी व महामंत्री भवानी शंकर नीरज , देवेन्द्र केसरवानी द्वारा बच्चो को पुरस्कार प्रदान किया गया।

आज का मंच संचालन भुवनेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल व सुरेश केसरवानी द्वारा किया गया व ग्रीन रूम की व्यवस्था में निशुल अग्रवाल जी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  आधी अधूरी जानकारी धरना प्रदर्शन जारी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात महा आरती की गई जिसमें रमेश चन्द्र भ्राता, सुरेश वार्ष्णेय राजेश खंडेलवाल,
महिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, महामंत्री सुषमा वार्ष्णेय स्नेहलता गुप्ता, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, महामंत्री रमेश केसरवानी, विंदेश जायसवाल, मनोज लहरिया, सुनील जायसवाल, नितिन केसरवानी, विपिन साहू, नितेश देवल बंटी गुप्ता, पवन गुप्ता अनेकों अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किय गया।

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

अवैध कनेक्सन जल संयोजन से संचालित कार वाशिंग सेंटर विभाग की मिलीभगत \ अनदेखी ?

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,, जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा अवगत...