त्यौहारो पर शहर को व्यवस्थित बनाने की अपील हुई बेअसर, घटतौली शिकार होती आम जनता

त्यौहारो पर शहर को व्यवस्थित बनाने की अपील हुई बेअसर, घटतौली शिकार होती आम जनता
ख़बर शेयर करें -

घटतौली शिकार होती है आम जनता खील खिलोने एक किलो लेने के पश्चात उसका वजन करवाने पर पूरा वजन नहीं होता

त्योहारों के मद्देनजर शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम अधिकारियों के मध्य व्यापारियों की एक बैठक दो दिन पूर्व ही संम्पन्न हुई , बैठक में मुख्य बिंदु बाजार क्षेत्र में अपनी दुकानों का सामान एवं बाहरी व्यक्तियों को कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों के आगे फड़ एव कारोबारियों को बैठाकर मार्ग न करे , क्योकि त्यौहारो में बाजार छेत्र में खरीदारों की संख्या अत्याधिक होने पर पैदल चलने एवं खरीदारी करने आये उपभोक्ताओं को अतिक्रमण की दिक्क्तों से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,वही अत्याधिक भीड़ का फायदा उठाते हुए बाजार छेत्र में टप्पेबाज सक्रिय हो जाते है शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम अधिकारियों के मध्य व्यापारियों के द्वारा व्यापारियों से अपील की गई थी कि कोई भी व्यापारी बंधु अपनी दुकानों के आगे किराया लेकर किसी व्यापारी को बैठाये बताएं क्योंकि इसके कारण बाजार क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध होता है एवं यातायात व्यवस्था बाधित होती है परन्तु मुख्य बाजार छेत्र में शासन प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर निगम अधिकारियों व्यापारियों अपील को नज़रअंदाज़ करते हुये दिखाई दिए व्यापारी अहम बात यदि बाजार छेत्र में कोई अनहोनी या हादसा होता है बचाव राहत वाहनों के जाने हेतू मार्ग वाधित होने पर निकलना बामुश्किल हो जाएगा ,वही आम जनता का कहना है कि जिस प्रकार शासन प्रशासन के द्वारा आतिशबाज़ी – पटाखा बाजार श्रीरामलीला मैदान में लगवाया गया है , इन फड़ एवम खील खिलोने अन्य कारोबारियों को एक निश्चित स्थान में अपना कारोबार करने के लिए स्थान देना चाहिए ,जिससे बाजार छेत्र की सड़को पर अतिक्रमण की समस्या उत्तपन्न ही नहीं होगी ,शासन प्रशासन को इस बात पर विचार करना चाहिए सबसे अहम बात जो बाहरी खील खिलोने कारोबारी एक मोटी रकम दे बाजार में दुकानों के आगे बैठ कारोबार करते है ,आम जनता सामान का मूल्य पूरा देती है लेकिन घटतौली शिकार होती है , विगत पिछले वर्षो में ऐसे कई मामले उजागर हुए -खील खिलोने एक किलो लेने के पश्चात उसका वजन करवाने पर पूरा वजन नहीं निकला जिसको लेकर उपभोक्ताओं एव खील खिलोने कारोबारियों में नोक झोक होती देखी गई

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...