ब्रेकिंग कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में फिर हादसा -नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे दो सैलानियों की मौत, 20 घायल>VIDEO

ब्रेकिंग कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में फिर हादसा -नैनीताल से घूमकर वापस लौट रहे दो सैलानियों की मौत, 20 घायल>VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी नैनीताल से घूमकर वापस लौटते समय प्रिया बैंड और घटगढ़ के बीच मिनी बस के पलट जाने से दो सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित 20 सैलानी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही
  • कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, पुलिस व एसडीआरएफ टीम, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को शीशे तोड़कर बस से बाहर निकाल 108 आपातकालीन वाहन, पुलिस वाहन से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रेवलर संख्या यूपी16-ईटी-6080 में एचसीएल कंपनी नोएडा के कर्मचारी नैनीताल घूमने आए थे। वापस लौटते समय कालाढूंगी मार्ग में प्रिया बैंड के पास उनकी यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। घटना में 28 वर्षीय सयोनी दूबे एवं 23 वर्षीय जया शाक्या की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें 👉  चेकिंग के दौरान दरोगा से हाथापाई, दो युवक गिरफ्तार

नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर हादसा ट्रैवलर बस पलटी दो सैलानियों की मौत 20 घायल

जबकि चालक उमेश कुमार सहित शिखा, अभिरोम, छवि प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर, प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श घायल हो गए। अधिकांश घायलों को हल्द्वानी रिफर कर दिया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल व कालाढूंगी के तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर समेत 22 छात्र बैठे हुए थे। कई छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार कालाढूंगी के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं 7 छात्रों को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एसटीएच पहुंची और उन्होंने घायल छात्रों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार भी मौजूद रहे।