थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 12 घंटो में चोरी हुए ऑटो सहित ऑटो चोर कोपहुंचाया सलाखों के पीछे

थाना बनभूलपुरा पुलिस ने 12 घंटो में चोरी हुए ऑटो सहित ऑटो चोर कोपहुंचाया सलाखों के पीछे
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कल दिनांक—27.07.2022 को वादी श्री राकेश कुमार शर्मा, पुत्र श्री हरीश शंकर शर्मा, निवासी वार्ड न0-29, नवीन मण्डी सती कालौनी,थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल ने थाना बनभूलपुरा में आकर स्वंय का ऑटो संख्या-UK04 TB 2198 खुद के घर सती कालौनी से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई। जिस आधार पर थाना बनभूलपुरा पर तत्काल मु0 एफ.आई.आर. नंबर-229/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा का जिन्न एक बार फिर निकला बाहर


ऑटो चोरी की घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम को चोरी हुए ऑटो की बरामदगी के संबंध में थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले सभी ऑटो रिक्शा की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। परिणाम स्वरूप घटना के महज 12 घंटो के अंतराल में ही दिनाँक-27.07.2022 को रात्रि चेकिंग दौरान ही आँवला चैक पोस्ट से अभियुक्त फरमान पुत्र गुलाम नवी निवासी वार्ड न0-33 हमजा मस्जिद के पास मलिक का बगीचा इन्द्रानगर वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र -22 वर्ष को चोरी हुय ऑटो संख्या-UK04 TB 2198 के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बारामती के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।
अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि अभियुक्त पूर्व में भी छेडखानी के मामले में जेल जा चुका है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास—FIR NO—156/2019 धारा-354/363/506 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।
माल बरामदगी —अभि0 फरमान के कब्जे से एक अदद चोरी का ऑटो UK04 TB 2198 बरामद होना (कीमत करीब 2 लाख रुपये)
पुलिस टीम में-
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना बनभूलपुरा
2- उ0 नि0 सादिक हुसैन
3-कानि0 107 हरीश रावत
4-कानि0 795 मौ0 अतहर
(थाना वनभूलपुरा)सम्मिलित रहे।