सुरक्षा एव कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने नए थाना/ चौकियों की दी सौगात> देखे VIDEO

सुरक्षा एव कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने नए थाना/ चौकियों की दी सौगात> देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 13.02.2023 को श्री पुष्कर सिंह धामी , मा०मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड राज्य में नवसृजित 06 थानों तथा 20 चौकियों में शामिल नैनीताल पुलिस के थाना खनस्यू समेत 04 चौकियों का उद्घाटन किया गया। स्थानीय लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए नवसृजित थानों और चौकियों को प्रदेश के मुखिया द्वारा Online माध्यम से समर्पित किया गया।

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दूरस्थ राजस्व क्षेत्रों में स्थित गांवों को नियमित पुलिस क्षेत्रों में सम्मिलित कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सुविधा तथा अपराध नियंत्रण के लिए नए थानों का सृजन किया गया है। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदेव तत्पर है। पुलिस जनता का दर्पण है। नवसृजित स्थानीय थाने व चौकी की पुलिस टीमें समाज से गलत अवधारणाओं और गतिविधियों को जड़ से मिटाने तथा एक सुरक्षित समाज का निर्माण बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बीस सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए सौंपा ज्ञापन…देखे VIDEO

खनस्यू की स्थानीय जनता द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी एवम् उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी का आभार और अभिनंदन किया गया। साथ ही श्री नीलेश आनंद भरणे IG कुमाऊं रेंज एवम् श्री पंकज भट्ट, SSP Nainital को तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं और सुझावो को जाना गया। SSP Nainital द्वारा नैनीताल पुलिस की ओर से स्थानीय जनता को सुरक्षा प्रदान करने, कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने तथा हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आस्वस्त किया गया। कार्यक्रम में जागरूकता वीडियो और सत्र के माध्यम से नशा, यातायात, साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौराशक्ति, डायल 112 जैसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन और पुलिस की आपातकालीन सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  यमकेश्वर की घटना देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाला जघन्य अपराधः दीपक बल्यूटिया

उद्घाटन के दौरान रिबन सेरेमनी उपरोक्त पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय जनता प्रतिनिधि श्री राम सिंह कैड़ा, मा0 विधायक भीमताल विधानसभा के द्वारा संपन्न कराई गई। साथ ही जनता प्रतिनिधि द्वारा स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया गया तथा अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा पहाड़ी परिधान में स्वागत गीत समेत रंगारंग कार्यक्रमों की झलकियां भी पेश की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चेकिंग के दौरान दरोगा से हाथापाई, दो युवक गिरफ्तार

कार्यक्रम में डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल , श्री भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री राजकुमार बिष्ट, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार नैनीताल, श्री भुवन सिंह राणा, थानाध्यक्ष खनस्यू, श्रीमती जानकी बर्गली ग्राम प्रधान गलनी, श्री राजेंद्र बर्गली अध्यक्ष व्यापार मंडल, श्री भोपाल बर्गली सरपंच वन पंचायत गलनी, श्री राम सिंह मेवाड़ी, ग्राम प्रधान कलाआगर, श्री राजेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान साल, श्री रवि गोस्वामी क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री रोहित थुवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया और संचार टीमें तथा स्थानीय जनता और पुलिस मौजूद रहे। साथ ही अन्य 04 चौकियों के पुलिस प्रभारी और कर्मी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...