खेलों से ही होता है बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास:- बेला तोलिया

खेलों से ही होता है बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास:- बेला तोलिया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ”हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने एफटीआई मैदान में जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का किया विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल महत्वपूर्ण है। खेलों से ही शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है।


उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी द्वारा की गई। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडियों को पदक-मेडल व नकद पुरूस्कार भी दिये गये। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने न्याय पंचायत, ब्लॉक प्रमुख स्तर से जीत कर जनपद स्तर खेल महाकुम्भ में पहुॅचने पर सभी खिलाडियों को बधाई दी। उन्होंने कहा खेल बच्चों के जीवन में अति आवश्यक हैं। खेलों से बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है साथ ही शरीर व मन स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोरोना काल में खेलों का आयोजन नही हुआ, जिससे बच्चों की पढाई के साथ ही खेलों का भी बहुत नुकसान हुआ, कई उद्यमान खिलाडियों को नेशनल,इण्टरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का मौका ही नही मिला। उन्होंने सभी खिलाडियों को जिला स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी व राज्य स्तर व नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करने मेडल लाने हेतु जनपद देश-प्रदेश का नाम रोशन करने में शुभकामनाएं दी, साथ ही जनपद स्तरीय खेल आयोजन हेतु आयोजक मण्डल को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  माता जी ने दमुवादूँगा के लिये जो सपने देखे थे हर हाल में पूर्ण करूंगा – सुमित

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी ने कहा कि खेल बच्चों व युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होेने कहा विद्यालयों, ब्लॉकों व जनपदों स्तरों पर नियमित खेलों का आयोजन होना चाहिए, जिससे बच्चों व युवा खेलो की ओर आकृर्षित हो व नशे व अन्य व्याविचरों से बचे रहे व स्वस्थ्य रहें तथा युवाओं में खेल भावना भी विकासित हो।

जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि खेल महाकुम्भ शिक्षा, युवा कल्याण, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर विभिन्न खेल विधाओं में जीते खिलाडी राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करेंगे। उन्होने बताया कि जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 23 से 25 नवम्बर तक एफटीआई में आयोजित होगा। 24 व 25 नवम्बर को बेडमिन्टन प्रतियोगिताएं शगुन गायत्री बेडिमिन्टन अकैडमी पीलीकोटी हल्द्वानी में आयोजित होगी।
बालक वर्ग में अण्डर-17 100 मी. दौड में ललित मोहन (हल्द्वानी ब्लॉक) प्रथम, अमित चौहान(रामनगर) द्वितीय व सतीश महेरा (कोटाबाग) तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अपने कर्तव्य के प्रति मुस्तैद नज़र आये आकाश कुमार एवम सीपीयू व महिला पुलिस>VIDEO

400 मी. दौड में अमित चौहान (रामनगर) प्रथम, गोपाल सिंह बिष्ट(धारी) द्वितीय, दीपक चन्द्र आर्या (हल्द्वानी) तृतीय, 800 मी. दौड में प्रकाश भट्ट (हल्द्वानी) प्रथम, मृणाल बनोला (कोटाबाग) द्वितीय, बबलु सिग्वाल (ओखलकाण्डा) तृतीय तथा 1500 मी. दौड में प्रकाश भट्ट (हल्द्वानी) प्रथम, दीपक चन्द्र (ओखलकाण्डा) द्वितीय व संजय सिंह (बेतालघाट) तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह ऊॅची कूद में खुशाल सिंह (बेतालघाट) प्रथम , गौरव गंगवार (हल्द्वानी) द्वितीय, देवेन्द्र सिंह नयाल (ओखलकाण्डा) तृतीय साथ ही चक्का फेक में मनीष मेलकानी (ओचखलकाण्डा) प्रथम, ललित मोहन सती(हल्द्वानी) द्वितीय, सूरज सैनी (रामनगर) तृतीय तथा लम्बी कूद में अजय गिरी गोस्वामी (कोटाबाग) प्रथम, नरेन्द्र राणा (भीमताल) द्वितीय, अंकित (रामनगर) तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रक्तदान शिविर में ज़ज़्बे के साथ किया रक्तदान

बालिका वर्ग में अण्डर-17 100 मी. दौड में भारती गिरी (रामनगर) प्रथम, प्रियंका पाण्डे (कोटाबाग) द्वितीय, साक्षी नेगी (रामगढ) तृतीय व 400 मी. दौड में निशा मेहरा (रामनगर) प्रथम, पूजा बिष्ट(धारी) द्वितीय, खुशी बिष्ट (भीमताल) तृतीय साथ ही 800 मी. दौड में खुशी बिष्ट (भीमताल) प्रथम, निशा मेहरा(रामनगर) द्वितीय, पूजा बिष्ट(धारी) तृतीय तथा 1500 मी. दौड में कंचन लोधियाल (रामगढ) प्रथम, ज्योति फर्त्याल (भीमताल) द्वितीय, पूनम रावत (ओखलकाण्डा)तृतीय स्थान पर रही। तथा चक्का फेक में दीक्षा रावत (रामनगर) प्रथम, चन्द्रा आर्या(ओखलकाण्डा) द्वितीय व नीमा बिष्ट (धारी) तृतीय स्थान पर रही। इसी क्रम में गोल्ड मेडल ,सिल्वर मेडल व कास्य मेडल प्रदान किये गये।
संचालन हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया तथा वन्दना एंव स्वागत गीत जीजीआईसी हल्द्वानी की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण समिति अध्यक्ष महावीर सिंह, बीओ पीआरडी डीएन काण्डपाल, कीर्ति वर्मा, वन्दना क्वीरा, राजदीप पंत, निर्णायक ममता जोशी, पूरन, जानकी क्वीरा, प्रशिक्षक शिवेन्द्र नेगी, राजेन्द्र परवाल, प्रकाश बोरा, विद्या सागर, गीता रजवार,हिमांशु मेहता ,भुबन प्रसाद आदि मौजूद थे।

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

छै महीने बीत जाने के पश्चात आवारा पशुओ से नहीं निजात ज़िम्मेदार ? VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिलाधिकारी महोदया द्वारा 6 महीने पूर्व एक ब्यान दिया गया...