यातायात नियमो को ताख पर रख हाईवे पार्किंग में तब्दील

यातायात नियमो को ताख पर रख हाईवे पार्किंग में तब्दील
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी -शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी मैं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु हल्द्वानी की आम जनता एवं पर्यटन को लिए बेहतर यातायात सुविधा बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं | इसी कड़ी में समय-समय पर शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जाता है ,वही सुगम यातायात व्यवस्था बढ़ाने हेतु सड़कों एवं हाईवे पर खड़े वाहनों से मार्ग होने अवरुद्ध होने पर समय-समय पर कार्यवाही भी की जाती है |

वहीं शहर में कई स्थानों पर देखने को मिलता है कि बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय व्यावासिक प्रतिष्ठान बैंक इत्यादि में उचित पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण आम जनता एवं उपभोक्ताओं को वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण सड़कों पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो जाता है एवं जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आम जनता दिन भर जाम के तामझाम से त्रस्त रहती है ,हालांकि अभी 2 दिन पूर्व ही शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों के द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने की दिशा में आदेश भी पारित किए गए हैं , लेकिन वही देखा जा रहा है कि आदेशों को धता बताकर आम जनमानस अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन खड़े कर यातायात व्यवस्था को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं वही बात की जाए तो हल्द्वानी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर नगर निगम हल्द्वानी के द्वारा कूड़े गाड़ी के वाहनों को हाईवे रोड पर खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध किया गया है , जबकि नगर निगम से कुछ ही दूरी पर जिला अधिकारी महोदय का आवास एसडीएम कोर्ट , कोतवाली मैं उच्च अधिकारी निरंतर शहर की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं इसके बावजूद भी शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है वही बात की जाए तो

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत नैनीताल की सामान्य आन्तरिक बैठक में वर्ष 2023-24 मूल अनुमान हेतु रुपये 539278867.00 का बजट प्रस्ताव सह सहमति से पारित

कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर रोडवेज परिसर के बाहर सुबह से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके कारण वहां से गुजरने वाले वाहन एंबुलेंस इत्यादि अक्सर जान के तामझाम में फंसी नजर आते हैं शासन प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा रोडवेज परिसर में वाहनों के आवाजाही के लिए एक रूट निर्धारित किया गया है इसके बावजूद भी वाहन चालक वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा करके मार्ग को अवरुद्ध करने में निरंतर दिखाई देते हैं तो क्या ऐसे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम एवं बेहतर सुविधाएं आम जनता को मिल सकती हैं

यह भी पढ़ें 👉  उपवा के बैनर तले पुलिस लाइन नैनीताल में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...