भ्रष्टाचार या मिलीभगत पहले चालान फिर निर्माण का खेल ?

भ्रष्टाचार या मिलीभगत पहले चालान फिर निर्माण का खेल ?
ख़बर शेयर करें -

 ” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI प्रदेश में माननीय उच्च न्यायलय एवम शासन प्रशासन अवैध निर्माण कार्यो के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अवैध निर्माण कार्यो के ध्वस्ति करण की बड़ी कार्यवाही निरंतर कर रहा है | बात की जाये तो अभी पिछले सप्ताह ही 4 अवैध कॉलोनियों के ध्वस्ति करण के आदेश जारी किये गए है

इसके बाबजूद वही दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक यह भी देखने को मिल रहा है कि महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम में भवन स्वामियों के द्वारा विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र एवम स्वीकृति के बिना निर्माण कार्य सील करने एवम चालान की कार्यवाही करते हुए विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी दिये जाते है –

यह भी पढ़ें 👉  सावधान मीट मछली न बिगाड़ दे आपका स्वास्थ जानिये क्यों,,,,,

परन्तु सूत्रों के मुताबिक महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम में विकास प्राधिकरण एवम नगर निगम द्वारा सील किये गए निर्माण व्यावासिक \ आवासीय भवनों के रातो रात निर्माण कैसे हो जाते है –

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड देवभूमि में अपराध का ग्राफ न्यूनतम होना चाहिए >कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत

यदि बात की जाये पूर्व में स्टेशन रोड पर आर्य समाज की दुकाने , रामपुर रोड , बरेली रोड , कालाढूँगी रोड – बाजार छेत्र ऐसे कई स्थानों पर विकास प्राधिकरण द्वारा सील किये गए निर्माण कार्य नियमो को धताबता कर निर्माण ?

सबसे अहम बात कुछ अवैध निर्माणों की शिकायत ( CM ) पोर्टल में पहुंचने के बाद विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र एवम स्वीकृति के बिना निर्माण किये गए भवनों के ध्वस्ति करण के सख्त आदेश दिये गए परन्तु आज भी ऐसे भवन यथा स्थिति में आखिर इसको मिलीभगत या भ्रष्टाचार

यह भी पढ़ें 👉  12 नवंबर को भव्य कलश यात्रा में हेलीकॉप्टर से बरसेंगे पुष्प-नव युवक संघ…देखे VIDEO

एक ओर शासन प्रशासन एवम प्राधिकरण अवैध निर्माण कार्यो के खिलाफ नितन्तर कार्यवाही कर रहा है | वही दूसरी ओर भवन स्वामियों द्वारा नियमो को धताबता कर रातो रात नजूल की भूमि पर निर्माण कार्य ?