बाहरी राज्यों के व्यापारी सरकार को लगा रहे चूना कहा है संबंधित विभाग के अधिकारी

बाहरी राज्यों के व्यापारी सरकार को लगा रहे चूना कहा है संबंधित विभाग के अधिकारी
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | महानगर हल्द्वानी में बाहरी राज्यों के व्यापारियों का बोलबाला व्यापार के नाम पर टैक्स चोरी का एक मामला आया

 हमारे द्वारा महावीरगंज में ( रामपुर ) टांडा से आये ड्राई फ़ूड व्यापारी से बातचीत की गई व्यापारी द्वारा बताया गया कि वह अपने वाहन में ड्राई फ़ूड का कारोबार हल्द्वानी प्रत्येक सप्ताह आता है हमने व्यापारी से जब ड्राई फ़ूड के बिलो के बारे में पूंछा व्यापारी ने बताया कि माल के बिल ( रामपुर ) टांडा में ही रखे है 

अब सबसे अहम सवाल ये है कि उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखण्ड राज्यों की सीमा पर अनेको वाणिज्य कर \ पुलिस चैक पोस्टे होने के बाबजूद बिना बिलो के वाहनों में सामान लेकर दूसरे राज्यों के व्यापारी लाखो रुपयों का माल लेकर व्यापार करने हल्द्वानी पहुंच जाते है

यह भी पढ़ें 👉  देवलचौड़ में आखिर क्यों शराब की दुकान का विरोध
  • संबंधित वाणिज्य कर अधिकारियो को भनक तक नहीं लगती इससे एक बात साफ ज़ाहिर होती है वाणिज्य कर अधिकारी या तो अंजान है या सबकुछ जानते हुए भी आंखे मूंदे अनदेखा किया जाता है जिससे राज्य को एक बड़ी राजस्व ही हानि हो रही है
  • यदि बात की जाये देश में किसी भी व्यक्ति को कहीं भी जाकर कारोबार करने का अधिकार है परंतु राजस्व की चोरी करना बिना टैक्स दिए व्यापार करना सरकार के नियमों अनुसार गैरकानूनी होता है
  • ऐसा ही मामला हल्द्वानी में देखा जा रहा है महानगर हल्द्वानी में दूसरे राज्यों के व्यापारी शहर में पहुंचकर कारोबार करने आते हैं जिसमें ड्राई फूड – बिसाद खाने की सामग्री – रेडीमेड गारमेंट्स – इलेक्ट्रॉनिक , इलेक्ट्रिक आइटम – मोबाइल -वाहनों के स्पेयर पार्ट्स ऐसे बहुत से उत्पाद लेकर अन्य राज्यों से व्यापार करने के लिए हल्द्वानी में अपने निजी वाहनों से आते हैं
  • परंतु अक्सर देखा गया है कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों के द्वारा राज्य सरकार के राजस्व की अदायगी नहीं की जाती जिसके चलते प्रदेश को राजस्व की एक बड़ी हानि उजागर होती है
  • यदि बात की जाए तो डग्गामार बसों में भी देश की राजधानी दिल्ली ,पंजाब ,चंडीगढ़ ,राजस्थान ,आगरा, कानपुर अनेकों शहर से टैक्स चोरी का माल महानगर हल्द्वानी में धड़ले से पहुंच रहा है परंतु संबंधित वाणिज्य कर विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं
भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी —– जिला नैनीताल के शहर रामनगर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जानकारी के मुताबिक...