• 4 साल की संविदा पर सेना में बहाली की योजना ‘अग्निपथ’ वापस लो।
• ठेका पट्टा पर नहीं, सम्मानजनक रोजगार की गारंटी करो।
• सेना में खाली सभी पदों पर अविलंब स्थाई बहाली प्रक्रिया शुरू करो।
• नौजवानों के सम्मान व रोजगार से खिलवाड़ करने वाली मोदी सरकार होश में आओ।
• जॉब के नाम पर जुमला और बहाली की उम्र में रिटायरमेंट स्वीकार नहीं.
• भारतीय सेना की ताकत व मनोबल के साथ खिलवाड़ न करे सरकार.



संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” – न्यूज़ 21 – हल्द्वानी | केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध ये आंच अब उत्तराखंड में भी पहुंच गई है। उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में हज़ारों युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ गुबार निकाला। योजना के विरोध में शुक्रवार सुबह हल्द्वानी में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवा आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए युवाओं ने तिकोनिया पर जाम लगाया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच तीखी बहस हुई। युवाओं के भारी विरोध के चलते पूरे शहर में भारी फोर्स तैनात की गई है। ड्रोन से रखी जा रही है नजर

विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं को प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी लगातार समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह किसी भी अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नैनीताल रोड पर भारी फोर्स तैनात कर दिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया है, युवाओं ने तिकोनिया चौराहे पर नेशनल हाईवे में जाम लगाकर केंद्रीय मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस और प्रशासन से भी तीखी नोकझोंक और झड़प हुई छात्रों के सड़क पर प्रदर्शन करने से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया, प्रदर्शन कर रहे युवाओं का हुजूम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की ओर कूच जा रहा था | युवाओं की बढ़ती अराजकता के बाद पुलिस को मजबूरन युवाओं पर बल का प्रयोग कर उनको खदेड़ा नैनीताल रोड के आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने युवाओं पर मजबूरन लाठी भाजी

युवाओं के प्रदर्शन के कारण शहर में अराजकता का माहौल बना रहा, युवाओं ने मांग की है की इस योजना को बंद कर पुरानी व्यवस्था से ही भर्ती की जाए, अग्निपथ योजना के तहत अब युवाओं को सेना में नौकरी के लिए केवल 4 साल का समय मिलेगा ।
ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सेना में लागू किए गए इस स्कीम का सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595