पब्जी गेम की देंन एक हसीना दो दीवाने आपस में भिड़े पुलिस दोनों लाई कोतवाली शांति भंग में चालान

पब्जी गेम की देंन एक हसीना दो दीवाने आपस में भिड़े पुलिस दोनों लाई कोतवाली शांति भंग में चालान
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी: शोशल मिडिया पर शहर के रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की शौकीन है।करीब दो साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी युवक से हुई। वही एक माह पहले ऑनलाइन गेम के दौरान युवती की दोस्ती मुरादाबाद निवासी अन्य युवक से हो गई। यहां भी दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगीं। युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक को भी मिलने हल्द्वानी बुला लिया , पबजी गेम खेलने में दोनों युवक प्रोफेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। दोनों का गेम देख युवती उनकी ओर आकर्षित हुई। वह दोनों के साथ गेम खेलने के अलावा प्यार भरी बातें करने लगी। दोनों युवक उसे अपनी प्रेमिका समझ मिलने हल्द्वानी पहुंच गए। शुक्रवार को मुरादाबाद एवम राजस्थान से दोनों ही एक साथ युवती से मिलने हल्द्वानी पहुंच गए जहां युवती के घर के सामने ही गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों आपस में भीड़ गये जिसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस दोनों लड़कों को पकड़कर कोतवाली ले गई इस घटना की सुचना परिवार वालों को दी गई एवं शांति भंग में चालान किया है।

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

जनता की सेवा करना पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारा उद्देश्य,,,,,एसएसपी

अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकतासमीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित,...