” HS NEWS ‘ ATUL AGARWAL -HALDWANI | महानगर हल्द्वानी के वनक्षेत्र गौलापार में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक के द्वारा फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
मौके पर पहुंची बनभूलपुरा थाने की पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया –
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम बनभूलपुरा थाना चेत्रन्तरर्गत गौलानदी किनारे वनभूमि क्षेत्र में एक युवक जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई जा रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-07-at-08.54.06.jpg)
अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली वही थाना बनभूलपुरा उप निरीक्षक रंजीत राठौर सूचना मिलने के पश्चात अपने अधीनस्थों के साथ मौकाये वारदात पर पहुंचे –
वहीं पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त करने के लिए वहां पहुंचे कई लोगों बात की गई परंतु मौके पर पहुंचे लोगों के द्वारा शव शिनाख्त करने में असमर्थता जताई गई
वही पुलिस द्वारा बताया गया है कि फांसी पर झूले युवक की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है एवं युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस निरंतर अनेको माध्यम से जानकारी जुटाने का रही प्रयास
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595