गुरु पूर्णिमा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया

गुरु पूर्णिमा डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | रामपुर रोड स्थित उत्तरांचल विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  दिवंगत अंकिता परिवार को 25 लाख की धनराशि दी गयी भाई को भी टीएचडीसी में नियुक्ति देने का प्रस्ताव सरकार और संगठन मदद व सहयोग के लिए कटिबद्ध हैं -भट्ट

,जिसमें विनीत पवार व सिमरन बिष्ट ने अपने विचार व्यक्त कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला, डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्याअर्पण किया गया एवं जन्मदिवस पर

केक काटकर छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया

यह भी पढ़ें 👉  नशे में धुत्त सिपाही ने पर्यटकों से पैसे की मांग की एसएसपी ने कर दिया निलंबित> VIDEO

सह अध्यापिका नेहा रजवार को विशेष अध्यापिका के रूप में प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया ,छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सना पांडे ने किया इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुनीता पांडे- प्रबंधक पीसी पांडे -मेघा तिवारी -नीलम शाह -ऋतु आर्य- दीक्षा जोशी- बिना भट्ट- खुशी सुयाल -आरती कश्यप -नेहा रजवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार संवेदनहीन मूक दर्शक बन देख रही तमाशा – आशा