” HS NEWS – ATUL AGARWAL HALDWANI | प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः एक व्यक्ति अतिआवश्यक कार्य से अपनी कार द्वारा 10/11 बजे तहसील में किसी काम से आया था कार 5/6 घण्टे तक कार के शीशे खुले रोड में गलत तरीके से खड़ी अल्टो कार जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा था




पैट्रोलिंग कार 112 में मौजूद Asi योगराज सिंह, कानि. मोहम्मद आज़म द्वारा संज्ञान लिया और क्रेन के कर्मचारियों को मौके पर बुला अल्टो कार UK 04 AJ4515 को टो कर सुरक्षित कोतवाली हल्द्वानी ले जाया गया , कार मालिक को कार नम्बर द्वारा मोबाइल नम्बर से सम्पर्क कर बुलवाया गया कार मालिक द्वारा बताया गया कि मेरी कार में ₹30,000 रूपये घरेलू सामान व ज़रूरी कागज़ात थे
कार मालिक के सामने कार चैक की गईं तो कार में ₹30000 रूपये नकद व सारा सामान गाड़ी में था Asi राजेश चौधरी द्वारा ₹30000 रुपए गिना कर कार मालिक को रूपये वापस दिए गए और कार मालिक से लिखवा कर लिया गया कि उन्हें ₹30000 बरामद हो चुके हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595