” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | जन संघ सेवक मंच महिला शाखा महामंत्री किरण बोर द्वारा हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी डॉ.रेनूशरण रहीं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कार्यक्रम में कई फन गेम प्रतियोगिता आयोजित की इस प्रतियोगिता में (19)महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।जैसे मेहंदी,कैट वॉक, म्यूजिक चेयर, तम्बोला , मेच बॉक्स ,तीज क्यीन आदि।प्रथम स्थान पर पिंकी गहलोत, दूसरे स्थान पर मीना जोशी, नीना मिश्रा,शीला विष्ट ,तीसरे स्थान पर कंचन विष्ट तथा कौन्शिलेसन प्राइस स्वणिमा को प्रदान किया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-06-at-11.40.46.jpg)
इस मौके पर डॉ.रेनू ने सशक्त नारी सशक्त भारत के तहत महिलाओं को किया जागरूक कहा कि 1/8/1905 के स्वदेशी आंदोलन शुरू किया।जो 7/8/2015 में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सर्व प्रथम चैन्नई में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने की शुरू आत की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230806_162619.jpg)
महिलाओं के अधिकार और लघु उद्योग के विषयों पर महिलाओं को जागरूक कर सरकारी योजना से जोड़ना आदि विषय पर बताया यह हमारे दूरदराज के महिला समूहों द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये प्रोडक्ट जैसे मोमबत्ती बनाना, जूट से वैग,फाइल, कार्ड आदि तैयार करना,पहाड़ के पारंपरिक परिधान तैयार कर महिला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के साथ कई महिलाओं को रोजगार देने का उचित माध्यम है।यदि पहाड़ों की महिला समूहों द्वारा बनाए प्रोडक्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात किये जायें तो पहाड़ों से पलायन रोका जा सकता है।
आज हमारी मात्रशक्ति स्थानीय उत्पादन कर रहीं हैं। हथकरघा क्षेत्र हमारे देश की समृद्धि और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमारे देश में ग्रामीण और अर्थ ग्रामीण हिस्सों में आजीविका का महत्वपूर्ण स्त्रोत है यह एक ऐसा क्षेत्र भी है जो सीधे तौर पर महिला सशक्तिकरण को सम्बोधित करता है
जिसमें सभी बुनकरों और संबद्भ श्रमिकों में से 70 ‘/. से अधिक महिलाएं है प्रकृति में निहित इसमें पूंजी और बिजली की न्यूनतम आवश्यकता के साथ पर्यावरण अनुकूल उत्पादन प्रक्रियाएं है और फैशन के रुझान और तेजी से बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं में बदलाव को पूरा करने के लिए नवाचार करने के लिए प्रदान करने के लिए लचीलापन प्रदान करती है।
तथा मै समय समय पर रुद्रपुर स्थित ग्राम विकास संस्थान उत्तराखण्ड में दिए जा रहे प्रशिक्षण के विषय में तथा सरकार द्बारा चलाई जा रही योजना से अवगत करा कर प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य कर रही हूँ।तथा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर संघ की जिलाध्यक्षःकमला परगांई, जिला मंत्री इंदू डसिला तथा शहर की सम्मानित मात्रशक्ति मौजूद रहीं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595