नैनीताल के टोल टैक्स पर हुई दे दना दन

नैनीताल के टोल टैक्स पर हुई दे दना दन
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | विश्वनीय डरो के हवाले से एक बड़ी खबर नैनीताल से मिल रही है जानकारी के मुताबिक आज तल्लीताल स्थित टोल टैक्स पर हल्द्वानी के ठेकेदार के भाई और टोल टैक्स कर्मियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई वही ठेकेदार रूपाली ने कहा कि उसका बीडी पांडे समेत आसपास के स्थानों पर कार्य चल रहा है और वह गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है

यह भी पढ़ें 👉  यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लाभकारी सरकारी योजनाओ को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य – बेला तोलिया> VIDEO

उन्होंने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसका भाई मोहम्मद साजिद 4-5 मजदूरों को लेकर नैनीताल जा रहा था कि इसी बीच टोल टैक्स कर्मियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर उसके साथ मारपीट की तथा उसे घायल किया।

यह भी पढ़ें 👉  माननीय उच्चन्यायलय ने बाजार छेत्र आतिशबाज़ी की प्रतिबंधितआदेशों को धता बता बाजार में खुल्लेआम हुई बिक्री ज़िम्मेदार ?…देखे VIDEO

तहरीर में रुऊप अली ने कहा कि चार टोल टैक्स कर्मियों ने उसके भाई ऊपर हमला किया जिन टोल टैक्स पर हमला किया उनमें तारा विजय अर्जुन तथा दयाल शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  8 माह: से वेतन के लाले,त्यौहार कैसे मनाले अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है पूरा मामला देखे -VIDEO

फिलहाल तल्लीताल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है