मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर 2 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस हिरासत में

मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर 2 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस हिरासत में
ख़बर शेयर करें -

प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी |

जानकारी के मुताबिक विगत दिनाँक-09.06.2022 को वादी मुकदमा कमल कुमार जोशी, पुत्र स्व0 मोहन चन्द्र जोशी, निवासी टनकपुर रोड़, वार्ड नंबर-14, थाना-वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई कि दिनाँक 08.06.2022 की रात्रि में उसके घर के बाहर खडी स्वंय की मोटर साईकिल संख्या-UK 04 P-5514 (डिस्कवर) को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई। जिस सम्बन्ध में थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO—175/2022, U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


चूंकि किसी भी अपराध/घटनाओ के अनावरण हेतु श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे वाहन चोरी की घटनाओं अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है जिसके अनुपालन मे एसपी सिटी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी व मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-11.06.2022 को थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटना में सम्मिलित अभियुक्त

यह भी पढ़ें 👉  उपवा के बैनर तले पुलिस लाइन नैनीताल में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कृष्णा गुप्ता, पुत्र पूरन लाल गुप्ता निवासी टनकपुर रोड़, शमशान घाट के सामने, वार्ड नंबर-14, कोतवाली हल्द्वानी, जनपद नैनीताल, उम्र -23 वर्ष को इंद्रानगर रेलवे क्रासिंग पुलिस चैक पोस्ट बनभूलपुरा से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मो0सा0 संख्या- UK04P-5514 डिस्कवर 125 cc, जिसका चेचिस नंबर-MD2A15BZXDRC58163 एवं इंजन नम्बर-JZZRDC70293 को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त कृष्णा गुप्ता उपरोक्त द्वारा पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में बताया गया कि एक अन्य चोरी की मोटरसाईकल प्लेटिना 100 CC को उसने गौला जंगल में छिपाया है तत्पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर प्लेटिना मो0सा0 100 CC जिसका चेचिस नंबर-MDZA76AY6JRD52596 व इंजन नं0—PFYRJD2166 को बरामद किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढोतरी कर अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
अभि0 उपरोक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा पूर्व में भी कोतवाली हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। जिसके आपराधिक इतिहास की भी खोजबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ ने महिला को बनाया निवाला वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

थाना बनभूलपुरा की पुलिस टीम की पुलिस में
1-थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2- उ0नि0 मनोज यादव (विवेचक)
3- कानि0 497 सुनील कुमार
4-कानि0 852 मुनेन्द्र कुमार

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...