


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के तहत संपूर्ण प्रदेश स्तर पर गरुण अभियान प्रचलित है क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से ना सिर्फ हमें बल्कि हमारे आसपास के वातावरण प्रकृति एवं जंगलों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके दृष्टिगत

आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से आम जनमानस को बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक किस प्रकार हमारे पेड़ पौधों, जलवायु, वनों, मृदा इत्यादि को नुकसान पहुंचा रही है और इसी संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य आज गृह जन जागरूकता अभियान चलाया गया।


जन जागरूकता रैली के माध्यम से थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री भगवान सिंह महल द्वारा लोगों को बताया गया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग से बचने के लिए हमें बाजार इत्यादि जाते समय स्वयं का झूठ अथवा कपड़े का थैला लेकर जाना चाहिए क्योंकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक की मांग कब होगी उसी प्रकार इसका प्रयोग भी कम होता चला जाएगा। और भविष्य में हम एक स्वच्छ प्लास्टिक रहित समाज की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते हुए उनके सेवन से दूर रहने की अपील की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595