” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में रामनगर क्षेत्र अन्तर्गत यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।



यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु रानीखेत रोड पर टेंपो चालकों के द्वारा यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने एवं यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 16 टेंपो को सीज कर कब्जा पुलिस लिया गया।

पूर्व में रानीखेत रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास यातायात नियमों का पालन ना करने के कारण सड़क दुर्घटना में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

पुलिस द्वारा जनता को लगातार यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है साथ ही रानीखेत रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाए जाने का निर्णय लिया गया था तथा रानीखेत रोड से रेहड़ी ठेले वालों का अवैध अतिक्रमण हटाया गया था।
किन्तु टेंपो चालकों द्वारा नियमों का पालन न करते हुए लगातार रानीखेत रोड पर अव्यवस्थित ढंग से टेंपो का संचालन किया जा रहा था व शहर के फुटपाथ व सड़क किनारे की जगह पर अतिक्रमण कर अवैध टेंपो स्टैंड बनाए जा रहे थे जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
रामनगर पुलिस टीम द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने एवं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595