अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु नगर निगम क्षेत्र को 20 जोनों में बांटा गया देखे सूचीबद्ध लिस्ट- मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय

अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु नगर निगम क्षेत्र को 20 जोनों में बांटा गया देखे सूचीबद्ध लिस्ट- मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय
ख़बर शेयर करें -

नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के संपूर्ण क्षेत्र के सार्वजनिक मार्गों के किनारे फुटपाथ, नाला ,नहर आदि को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक मार्गों के किनारे फुटपाथ -नाला -नहर आदि पर अतिक्रमण की जोनवार सूचना के संबंध में नगर निगम के

मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के द्वारा पत्रों के क्रम से अवगत कराया गया है कि नगर निगम क्षेत्र हल्द्वानी को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के संपूर्ण क्षेत्र के सार्वजनिक मार्गों के किनारे फुटपाथ नाला नहर आदि को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु

उपरोक्त अनुसार सूचना –
नगर निगम के द्वारा प्रेषित की गई है > महापौर नगर निगम >सचिव शहरी विकास उत्तराखंड शासन >आयुक्त कुमाऊं मंडल > जिला अधिकारी नैनीताल >निदेशक शहरी विकास उत्तराखंड > सहायक पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी > सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी >अपर जिला मजिस्ट्रेट हल्द्वानी >क्षेत्राधिकारी पुलिस हल्द्वानी >वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम > सहायक नगर आयुक्त को इस आशय के साथ प्रेषित की समय-समय पर तिथि निर्धारित करते हुए पत्र जारी कराने मुनादी कराने टीम गठित कर अनुपालन करने हेतु प्रेषित एवं नगर निगम की भूमि मकानों नजूल भूमि पर अतिक्रमण की सूचना तैयार कर प्रस्तुत करें >अध्यक्ष व्यापार मंडल > नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम > अध्यक्ष ठेला फड़ समिति नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम को सूचनार्थ प्रेषित की गई

यह भी पढ़ें 👉  रावत ने धामी सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी के झूठ के गर्भ से पुष्कर सिंह धामी सरकार पैदा हुई

नगर निगम क्षेत्र को 20 जोनों में बांटा गया है > देखे लिस्ट

अतिक्रमण की श्रेणी टीन शेड निर्माण – निर्माण साइन बोर्ड – की स्थापना ईटा – रेता बजरी -सरिया आदि का भंडारण -वाहनों की अवैध स्थाई पार्किंग -कबाड़ समान का भंडारण -सड़क की सीमा से व्यावासिक भवन के आगे पक्का निर्माण नाली फुटपाथ पर कब्जा न करने के संमबध में एक लिस्ट जारी की गई है

यह भी पढ़ें 👉  साहूकारा लाइन में भयँकर अग्निकाण्ड लाखो का हुआ नुकसान

2 कॉल टैक्सी तिकोनिया तक

3 – ठंडी सड़क एव आवास विकास रोड

4 – एरोड्रम रोड व तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक वर्कशॉप लाइन होते हुए मुखानी रोड

5 – रेलवे बाजार से  ताज चौराहे से रेलवे फाटक , लाइन no 17

6 – लाइन no – 1 , 8 व घास मंडी

7 – बाजार छेत्र , पटेल चौक ,कारखाना बाजार ,मीरा मार्ग ,फल / सब्ज़ी मंडी , मंगल पड़ाव, शंकर चौक व मुख़ानी रोड़

8-  तिकोनिया से मंगल पड़ाव दोनों ओर

यह भी पढ़ें 👉  युवाओं को स्वयं से दृढ़ संकल्पित होकर नशे को न कहना होगा – एसएसपी पंकज भट्ट

9- मंगल पड़ाव से तीन पानी दोनों ओर

10 – सिंधी चौराहे से सुशीला तिवारी दोनों ओर

11 – सुशीला तिवारी से शीतल होटल तक दोनों ओर

12 – मंडी बाईपास एव तीन पानी बाईपास तथा TP नगर

13 – कालू सिद्द मंदिर से लालडांट दोनों ओर

14 – लालडांट से ऊँचापुल दोनों ओर

15 – ऊँचापुल से कटघरिया चौराहा दोनों ओर

16 – कंमलुआ गांजा तिराहा से कंमलुआ गांजा मोड़ दोनों ओर

17-  नहर कवरिंग मार्ग क्रियशाला से मुख़ानी चौराहा होते हुए काल टैक्स तक

18 – पीलीकोठी से धानमिल – आई टी आई रामपुर रोड़ तक

19 – अन्य छुटा छेत्र जिसे भविष्य में चिन्हित किया जाय

इसके अतिरिक्त नगर निगम की भूमि मकानों एव नजूल भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित सूचनाएं पृथक से अवगत कराए जाएंगे