नैनीताल पुलिस ने लौटाई 02 परिवारों की खुशियां, घर से बिना बताए गए गुमशुदाओं को किया बरामद

नैनीताल पुलिस ने लौटाई 02 परिवारों की खुशियां, घर से बिना बताए गए गुमशुदाओं को किया बरामद
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 2 जनवरी 2022 को शिकायत कर्ता रामकृष्ण जोशी पुत्र गौरी दत्त जोशी निवासी ग्राम व पोस्ट बगजीवला थाना डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ वर्तमान निवासी बसंत विहार छोटी मुखानी जिला नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई जिस संबंध में थाना मुखानी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 2/22 धारा 363 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल नाबालिक गुमशुदा की तलाश करने हेतु टीम गठित कर उपनिरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा ,कांस्टेबल नरेंद्र ढोकती, महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी को तत्काल गुमशुदा की तलाश करने हेतु रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम के द्वारा पता रसी सुराग रसी कर एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से नाबालिक गुमशुदा को तत्काल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दमुआढुंगा निवासी 52 पव्वे देसी मसालेदार पिकनिक शराब के साथ गिरफ्तार


2- वादी सूरज मौर्या पुत्र शिवचरण मौर्या निवासी लाल सिंह कॉलोनी ऊंचापुल थाना मुखानी जिला नैनीताल द्वारा थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि दिनांक 28-12-2021 को उनकी पत्नी प्रीति मौर्या घर से बिना बताए अपने दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई है तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल टीम गठित कर टीम उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह सोराडी, कांस्टेबल ललित सती, कांस्टेबल मीनाक्षी को गुमशुदा की तलाश करने हेतु रवाना किया गया टीम द्वारा पता राशि सुराग रस्सी करते हुए क्षेत्र में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरा की सहायता से गुमशुदा उपरोक्त को दिनांक 2 जनवरी 2022 को मिलक अंतर्गत ग्राम नोहरे से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक संजय कुमार
2- कांस्टेबल नरेंद्र राणा
3- कॉन्स्टेबल नरेंद्र ढोकती
4- महिला कांस्टेबल मीनाक्षी
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह सोराडी कांस्टेबल ललित सती कांस्टेबल मीनाक्षी

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...