69 विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी का एक ही विधायक पड़ेगा भारी-शुऐब

69 विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी का एक ही विधायक पड़ेगा भारी-शुऐब
ख़बर शेयर करें -

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शुऐब अहमद से खास बातचीत ” अतुल अग्रवाल ” के साथ

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | 59 विधानसभा हल्द्वानी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शुऐब अहमद के द्वारा हमारे साथ खास बातचीत में -सर्वप्रथम हल्द्वानी विधान सभा की सम्मानित जनता प्रदेश एवं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया कि जनता के आशीर्वाद से हमको विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा भरोसा जताते हुए 59 विधानसभा हल्द्वानी से प्रत्याशी घोषित किया गया है

शुऐब का कहना है कि विगत पिछले 21 वर्षों से प्रदेश की जनता राष्ट्रीय पार्टियों ने केवल जनता को छलने का काम किया है ,उनका कहना है कि प्रदेश की जनता ने ऐसे जनप्रतिनिधियों को अपना कीमती वोट दिया जिनके द्वारा आपके वोट एव आपकी अहमियत नहीं समझी गई- 2017 के चुनावों को लेकर शुऐब का कहना है कि बहुत ही कम वक्त में जनता का जो प्यार आशीर्वाद मिला उसको वह कभी भूल नहीं सकते , अन्य नेताओं को पार्टियां एवं संगठन चुनाव लड़ाते हैं , परंतु हमारा कोई संगठन ना होने के बावजूद भी जनता ने जो अपना मताधिकार का प्रयोग किया हमको अपना आशीर्वाद दिया ये वही ताकत है जो हम पिछले 5 वर्षों से निरंतर अवाम के बीच रहकर आवाम के लिए हर वक्त मौजूद रहते हैं , शुऐब का कहना है कि 2017 के चुनाव में यह छोटा सा कार्यालय खोला गया था मैं आज भी पिछले लगभग 5 वर्षों से इसी कार्यालय में जनता के दुख दर्द को साझा करने उनकी छोटी-छोटी समस्याओं को हल करने के लिए हर वक्त यही मौजूद रहता हूं | शुऐब ने पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं पर यह भी आरोप लगाया गया कि चुनाव खत्म होते ही जीतने के बाद जो नेता बड़े बड़े वादे करते हैं वह नदारद दिखाई देते हैं ,

आज राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि राजनीति आज एक कारोबार बन के रह गई है , आज चुनाव पैसे के दम पर जीतने का एक जरिया बन गया है आज एक नारा दिया जा रहा है यदि अपने अधिकारों को पाना है तो भारतीय जनता पार्टी को हराना है , ऐसी बातें वही करते हैं जो चुनाव नहीं जीत सकते केवल वोट पाने की नियत से जनता के बीच यह भ्रम फैलाने का काम करते हैं ,अवाम को समझना होगा हम ऐसी पार्टी को क्यों जिताए जो दूसरी पार्टी को हराने की बातें करते हैं ,ऐसी बातें करके नेता आपके विश्वास को तोड़कर आपका वोट हासिल करना चाहती है ,

यह भी पढ़ें 👉  इन्टरार्क मज़दूरों एवम श्रमिक नेता से पुलिस ने की धक्का मुक्की कई हुए चोटिल

शुऐब का कहना है कि पिछले 21 वर्षों से जनता ने अपना अमूल्य वोट ऐसी पार्टियों को दिया जो जीतने के बाद 5 साल तक आपके बीच नहीं पहुंचे ,आप की समस्याओं का समाधान नहीं किया जिन मुद्दों पर आपका वोट लिया गया ऐसे कितने मुद्दे हल् किये ऐसे नेताओं ने आप को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सके जनता को डरा धमका कर राजनीति करते हैं हम आएंगे तो यह करेंगे अगर हम नहीं जीत सके तो यह समझ लो आपका क्या होगा अब जनता को इस डर से बाहर निकलना होगा अपने अधिकारों के लिए मूलभूत सुविधाओं के लिए ऐसे प्रत्याशी को जिताना होगा जो हर वक्त हर दुख में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त खड़ा रहे ,ना कि ऐसे नेताओं को वोट दे जो कि जीतने के बाद पलट कर भी नहीं देखते आज जनता इनकी चालो को समझ चुकी है डर की राजनीति से अब डरने वाली नहीं वही शुऐब अहमद का कहना है ,

कि इन 5 वर्षों में जितना वक्त मैंने अपने परिवार को नहीं दिया उससे अधिक वक्त आवाम के साथ मै हमेशा खड़ा रहा आज जनता को ऐसे नेताओं से सवाल करने चाहिए जो उनसे वोट मांगने उनके बीच पहुंच रहे हैं क्या हुआ ऐसे मुद्दों का जो  2017 के चुनावों में मंच से खड़े होकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे वादे कर रहे थे कितने मुद्दों का समाधान आज तक किया गया ,जनता को नेताओं से सवाल करना चाहिए कि आपने हमारे वोट के बदले आपने हम को क्या दिया झूठे आश्वासन कोरी घोषणाएं जन समस्याएं जो कि आज तक हल नहीं हो सकी जब आप सत्ता में थे सबसे बड़ा मुद्दा ट्रेंचिंग ग्राउंड जिसको राजनीतिकरण करते हुए धरने दिए गए थे बड़े-बड़े वायदे किए गए थे आज भी टचिंग ग्राउंड बनभूलपुरा की आवाम के लिए नासूर बना हुआ है

यह भी पढ़ें 👉  टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ राकेश गुप्ता एवं समित टिक्कू के द्वारा संयुक्त रूप से किया

शुऐब का कहना है कि यह वही नेता है जो आवाम को पहले बीमारी देते हैं फिर उसकी दवाई देने की बातें करते हैं उनका कहना है कि आज आवाम को सोचना होगा जिनको हमने वोट दिया उनके द्वारा हमको आज तक क्या दिया गया जब आप अपना कीमती वोट देते हैं तो  अपनी बात कहने का सवाल करने का आपको पूरा मौलिक अधिकार है

शुऐब अहमद का कहना है कि एक बार जनता अपना आशीर्वाद अपने वोट की ताकत से एक मौका तो दे हमको उस मुकाम तक पहुँचाये जो हम आपके अधिकारों के लिए लड़ाई सके आपकी बात को रख सके अपने वोट की ताकत को पहचानो शुऐब का कहना है कि एक बार जनता  मौका तो दे यह वायदा करता हूं मैं आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा चुनावों के वक्त पार्टियां घोषणा करती हैं हम आएंगे तो यह करेंगे अब यह सब नहीं चलेगा पहले अपना पुराना घोषणापत्र लाइए और दिखाइए उसमें से कितने काम अभी तक आपके द्वारा जनता के लिए किए गए

शुऐब ने कहा 69 विधानसभाओं पर समाजवादी पार्टी का एक ही विधायक पड़ेगा भारी शुऐब ने कहा आज जनता को एक मौका मिला है ऐसा प्रत्याशी चुनने का जो आपकी बात को उठा सके जो आपकी आवाज को बुलंद कर सके आपके अधिकारों की लड़ाई के लिए संघर्ष करें आपके हक दिलाने का आपसे वादा करता हूं हमारे प्रदेश के राजनीतिक दलों ने जनता की कुछ कमजोरियों को भुनाने का आज तक कार्य क्या है जो कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था उत्तर प्रदेश आज वहां से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है ,

आज जनता यह फैसला करेगी कि प्रदेश की कमान क्या ऐसे नेताओं ऐसे राजनीतिक पार्टियों को सौपेंगे जिनके द्वारा विगत 21 वर्षों से केवल जनता को झूठे आश्वासन कोरी घोषणाएं दी गई है या ऐसी पार्टी के प्रत्याशी को जो आपके अधिकारों के लिए संघर्ष करें आपकी आवाज को बुलंद कर सके आज महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है , आज वही पार्टी सत्ता में है जो थोड़ी सी महंगाई बढ़ने पर सड़कों पर उतर जाती थी आज उसी पार्टी के द्वारा देश प्रदेश की जनता को कमरतोड़ महंगाई देकर कहते है हमने प्रदेश का विकास किया है , वहीं विपक्ष मौन धारण करके सत्ता पक्ष के साथ खड़ी नजर आती है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने वन भूमि पर मज़ारें तोड़ने पर रोक संबंधी याचिकाएं खारिज

विगत 5 वर्षों में विपक्ष पार्टी के द्वारा हल्द्वानी के मुद्दों को सदन में क्यों नहीं उठाया गया उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष पार्टी के द्वारा आज तक सदन में रेलवे – ट्रेंचिंग ग्राउंड -मालिकाना हक -मलिन बस्ती -जैसे गंभीर मुद्दों की आवाज तक नहीं उठाई आज जो चुनाव आते ही आपको बहका ने की राजनीति करने आपके बीच पहुंच रहे हैं क्या आप ऐसे लोगों के बहकावे में आकर एक ऐसी पार्टी को सत्ता सौंपेंगे जो केवल कुछ ही व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का कार्य करती है , या अपने अधिकारों अपने आने कल की समस्याओं के समाधान के लिए एक ऐसी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देंगे जो आपने कंधे से कंधा मिलाकर हर वक्त आपके साथ खड़ा रहे ,

शुऐब अहमद ने आवाम से अपील की गई है कि अपनी ताकत अपनी वोट को पहचानो अपने वोट की ताकत दिखाओ शुऐब अहमद के द्वारा सत्तापक्ष – विपक्ष के ऊपर आरोप लगाया है कि आज जो ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुके हैं राज्य बनने से पहले वह कहां थे और आज इतनी बुलंदियों तक कैसे पहुंच गए आज बच्चे सवाल करते हैं अपने माता-पिता से कि हमको आज आगे बढ़ने के लिए लोन चाहिए लेकिन ऐसे नौजवानों को लोन नहीं मिलेगा क्योंकि उनके पास अपने आसियानो ( मकानों ) का मालिकाना हक तक नहीं है वही उनके द्वारा कहा गया है कि वोटर बिकाऊ नहीं है लेकिन हां कुछ ऐसे लोग हैं जो वोटर को गुमराह करने का काम बखूबी निभाते हुए आवाम को धोखे में रखते हैं यदि अब आम को आगे बढ़ना होगा डर की राजनीति से बाहर निकलना होगा

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...