आंनद आश्रम वृद्धाश्रम के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि रावत द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, सम्मान पट्टिका एव मठपाल को सम्मानित किया

आंनद आश्रम वृद्धाश्रम के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि रावत द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, सम्मान पट्टिका एव मठपाल को सम्मानित किया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने संस्था की अध्यक्षता कनक चन्द द्वारा वृद्धों की सेवा में उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने संस्था के कार्यकलापों पर सन्तोष व्यक्त करते हुये कहा कि यह अच्छी पहल है जिससे बर्जुग एवं निराश्रित व्यक्तियों को सहारा मिल रहा है। उन्होंने पदमश्री यथोधर मठपाल के कुमाऊॅ के इतिहास के अनुसंधान का जिक्र करते हुये उनके भीमताल स्थित म्यूजिम का अवलोकन करने की अपील की साथ ही पनियाली का जिक्र करते हुए उनके द्वारा कुमाऊॅ के इतिहास की जानकारी आम जनमानस तक पहुॅचाने के प्रयास की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन का सातवें दिन रहा कार्य बहिष्कार …..

श्री आंनद आश्रम वृद्धाश्रम के आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रावत द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता शांति जीना, चिकित्सा क्षेत्र के लिए डॉ. कृष्णा शाह, पुष्कर चन्द्र भट्ट, उत्कृष्ट कार्य के साथ ही दस्तावेज रूपान्तरण के लिए यशोधर मठपाल, उभरती प्रतिभा के लिए समृद्ध ठाकुर, खेल के क्षेत्र में लक्ष्य सेन, औषधि क्षेत्र के लिए प्रदीप भण्डारी को विशिष्ट सम्मान, वृद्धों की सेवा के लिए रोहित जोशी के अलावा पर्यावरण क्षेत्र के लिए मदन सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, सम्मान पट्टिका के साथ ही एक-एक औषधि पादप के पौध भी उपलब्ध कराये। इसके अतिरिक्त चन्द्र रत्न पुरूस्कार के लिए श्री मठपाल को 11 हजाार रू0 की नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मल्ला मित्रपुरम मे 12.50 लाख लागत की सी. सी. रोड का शिलान्यास

संस्था की ओेर से कनक चन्द एवं निर्मला चन्द द्वारा मुख्य अतिथि को रूद्राक्ष का पौध तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चन्द्र वंश के संस्थापक सोम चन्द्र की याद में उनके विवाह पर छोलिया नृत्य की परम्परा शुरू हुई थी जिसे लेकर संस्था द्वारा सूचना विभाग के सौजन्य से छोलिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के निराश्रित बुर्जुगों के अलावा संस्था के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक, महिलाऐं एवं बच्चें मौजूद थे।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...