अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोज़र बॉम्बे क्रोकरी के सामने बनेगी पुलिस पिकेट – पंकज उपाध्याय

अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोज़र बॉम्बे क्रोकरी के सामने बनेगी पुलिस पिकेट – पंकज उपाध्याय
ख़बर शेयर करें -

मंगल पड़ाव में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के दौरान हुई मामूली नोकझोक
छूटभैय्या नेता पहुँचे अपनी नेतागिरी चमकाने पहुँचे

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम व जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये चलाया बुलडोज़र आज नगर निगम ने युद्ध स्तर पर अतिक्रमण अभियान चलाया अभियान में कोतवाली से सटे ठेले फड़ एवं होर्डिंग हटाए गए , दूसरी और जैसे ही नगर निगम की टीम मंगल पड़ाव फल मंडी पहुँची ,

मंगल पड़ाव में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के दौरान हुई मामूली नोकझोक

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन इवनिंग स्टोर्म के तहत थाना बनभूलपुरा व चौकी भोटिया पड़ाव की अवैध शराब/जुआ, सट्टा व मादक पदार्थों के खिलाफ जबरदस्त कार्यवाही

छूटभैय्या नेता पहुँचे अपनी नेतागिरी चमकाने पहुँचे वही अधिकारियो द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं यह जानकारी दी गई कि जिनके पास नगर निगम द्वारा जारी किये गए वेंडर कार्ड है वही ठेला फड़ व्यापारी कारोबार करने के लिए अधिकृत किया जाएगा परन्तु स्थाई तौर पर नहीं मोबाईल ठेले से ही कारोबार करेगा कारोबार करने के लिए वेंडर जोन में स्थान दिया जायेगा जिसके बाद नेतागिरी चमकाने पहुंचे कुछ महानुभाव उल्टे पाँव लौटे वापस

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगार युवाओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दिया अनोखा तोहफा पकोड़े चाय के स्टाल लगाकर बेरोजगार दिवस के रुप मे मनाया

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट रिचार्ज सिंह के द्वारा दुकानों के बाहर बने फुटपाथ पर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर नकेल कसी गई वही व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ एवं सड़कों पर रखकर मार्ग अवरुद्ध किए जाने पर व्यापारियों के चालान काटे गए एवं कुछ व्यापारियों को अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दी गई वहीं अधिकारियों के द्वारा कुछ व्यापारियों को फुटपाथ एवं सड़कों से सामान हटाने की हिदायत देते हुए समय दिया गया है वहीं अधिकारियों का कहना है कि दिए गए समय अनुसार यदि व्यापारी फुटपाथ एवं सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को सोंग नहीं हटाते हैं तो शासन प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी,

यह भी पढ़ें 👉  गरजेंगी 20 जेसीबी और 20 पोकलैंड धवस्त करेंगी अतिक्रमण प्रशासन की पूर्ण तैयारी>>देखे VIDEO

अभियान में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिस्ट चंदन सिंह सिजवाली, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी , मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह , वसीम मियां, नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

प्रीतम को कांग्रेस में शेष बचे नेताओं की चिंता करनी चाहिए,,,,भट्ट

ईवीएम एवं संवैधानिक प्रक्रिया पर कांग्रेस को भरोसा नहीं और कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं,,,, भट्टनिर्वाचन प्रक्रिया पर राजनैतिक आरोप लगाने का नैतिक अधिकार...