पंतनगर यूनिवर्सिटी पहुँची पेपर लीक की आग हुई गिरफ्तारी

पंतनगर यूनिवर्सिटी पहुँची पेपर लीक की आग हुई गिरफ्तारी
ख़बर शेयर करें -

एसटीएफ द्वारा परीक्षा लीक मामले में जांच पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी तक पहुंची।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ और साक्ष्य / इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड A. E. O. (असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम आयुक्त का एक्शन प्लान अनुपस्थित कर्मियों रोका वेतन

यह अभियुक्त वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा व यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य हेतु लंबे समय से यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस लखनऊ के लोगो से जुड़ा था। जहा से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी व आसपास में छात्रों को दिए गए जिसकी एवज में अस्सी लाख रुपए मिले थे।

यह भी पढ़ें 👉  कारखाना बाजार मे सील तोड़ कर कार्य करवाने पर कोतवाली हल्दवानी मे FIR दर्ज

पूछताछ उपरांत महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही है जिसमे भविष्य में और लोगो की गिरफ्तारी संभव है।