अपराधियों की शरणगाह बनती जा रही है हल्द्वानी जो कि आने वाले समय के गंभीर परिणामो के संकेत देती ?
अपराधियों की शरणगाह जिसको लेकर एक बड़े समाचार पत्र ने काफी वर्षो पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-06-at-05.21.37.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-02-at-04.16.34-3.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विगत दिनों मैं हल्द्वानी शहर में फायरिंग तथा हत्या की घटनाओं के दृष्टिगत पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी चेकिंग कर क्षेत्र में पाए जाने वाले संदिग्धों तथा अपराधी किस्म के तत्वों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में कल दिनांक 5-11-2022 की रात्रि को हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के उचित पर्यवेक्षण में पुलिस टीम को भली-भांति ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी सिटी द्वारा स्वयं फील्ड में मोर्चा लेकर हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजीत राठौर कॉन्स्टेबल,हेड कांस्टेबल अशोक जोशी, कॉन्स्टेबल मोहम्मद अजहर, कांस्टेबल मुजम्मिल की गठित पुलिस टीम द्वारा तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी पर प्रभावी चेकिंग करते हुए एक व्यक्ति घनश्याम सुयाल पुत्र महेश चंद्र सुयाल निवासी पनियाली देवला आटा चक्की के पास कटघरिया थाना मुखानी जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष को वाहन संख्या यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेजा कार को तेज स्पीड में लाते हुये देखकर रोका गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति घनश्याम द्वारा नशे का सेवन किया हुआ प्रतीत हुआ। जिसको संदिग्ध देखते हुये व्यक्ति/वाहन की चैकिग की गयी जिस पर घनश्याम के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए तथा उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-06-at-02.44.57.jpeg)
गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ0आर0 संख्या 586/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व वाहन संख्या-यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेजा को एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत सीज किया।
पूछताछ में घनश्याम द्वारा बताया गया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता चैकिंग के दौरान घनश्याम से 65,200 रूपये नगदी बरामदगी की गयी, जिनकी पुलिस द्वारा जॉच की जा रही हैं कि उक्त नगदी कहां से आयी व कहां दी जानी थी।
पुलिस टीम
1- श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- श्री संजीव राठौड़ चौकी प्रभारी नगर टीपी नगर
3- हेड कांस्टेबल अशोक जोशी
4- कॉन्स्टेबल मोहम्मद अजहर
5- कांस्टेबल मुजम्मिल
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595