Ad

मुखानी थाने में जमावाड़ा आईटीआई गैंग और भगवानपुर के लड़कों के मध्य झगड़े का मामला

Breaking News - Halat-E-Shahar
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूत्रों से जानकारी के मुताबिक पिछले 3 दिनों से आईटीआई गैंग और भगवानपुर के लड़कों के बीच हुए विवाद आज मुखानी थाने में लोगों की उग्र रूप लेने की तैयारी में था पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस संघर्ष को डाल दिया एक गुट के लोग लाठी-डंडे लेकर थाने में जमा हो गए. पुलिस ने वीडियोग्राफी करने की बात कही तो यह लोग लाठी-डंडे वापस ले जाने लगे.

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 438 के अन्तर्गत * बिना अनुज्ञा के कतिपय वस्तुये न रखी जायेगी व व्यापार कार्य सम्पादित किये जायेंगे – नगर आयुक्त

वाक्या 3 दिन पुराना है जब भगवानपुर हिम्मतपुर तल्ला के वुडलैंड स्कूल के पास खिलेश धोनी नाम के एक वह को आईटीआई के पास रहने वाले युवक ने मोटा कहने पर हाथ पर पहनने वाले कड़े से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया उसके सिर पर तीन चार टांके लग गए.

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने आटो से शराब तस्करी कर रहे अवैध शराब बरामद किया गिरफ्तार

इसके बाद लड़के और उसके साथियों को आईटीआई गैंग के किसी सुनील राणा ने द्वारा फोन पर लगातार आईटीआई की ओर आने और पीटने की धमकी दी जा रही थी. इसके बाद भी जब पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो हिम्मतपुर तल्ला निवासी आज बड़ी संख्या में मुखानी थाने में पहुंचे.

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार जनता से किया एक एक वायदा करेगी पूरा :प्रकाश रावत

यहां थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा ने हिम्मतपुर तल्ला से आये लोगों की बात सुनने के बाद आरोपियों को पकड़ने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published.