पुलिस आई0जी0 कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा किया गया G-20 सम्मिट में डियूटी करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पुलिस आई0जी0 कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा किया गया G-20 सम्मिट में डियूटी करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
ख़बर शेयर करें -
संवाददाता अतुल अग्रवाल ''HS NEWS '' हल्द्वानी |   आज दिनांक 11-04-2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा दिनांक 28-03-2023 से दिनांक 30-03-2023 तक  रानगर में चले G- 20 शिखर सम्मेलन में लगन और मेहनत के साथ डियूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गणों को उत्साहवर्धन हेतु हल्द्वानी सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । आई0जी0 कुमायूँ द्वारा डियूटी पर लगे पुलिस बल की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सकुशल समपन्न करने हेतु  पुलिस बल को प्रोत्साहित किया । उपरोक्त G-20 सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जनपदों /वाहिनियो के  दवारा डियूटी की गयी अधि0/कर्म0 की संख्या

1- जनपद ऊधमसिंहनगर -652

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन स्टोर (PM-FME स्टोर) का कृषि मंत्री जोशी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

2- नैनीताल -476

3- अल्मोडा- 19

4- पिथौरागढ- 22

5- बागेश्वर- 43

6- चम्पावत-06

7- देहरादून – 187

8- हरिद्वार-95

9- चमोली- 03

10- टिहरी – 146

यह भी पढ़ें 👉  बैटरा चोर निकले रिज़वान व ज़ीशान 02 भाई पुलिस ने हवालात की हवा खिलाई

11- रुद्रप्रयाग- 01

12- 31 वी वाहिनी पी0ए0सी0- 226

13- 46 वी वाहिनी पी0ए0सी0 96

14- 40 वी वाहिनी पी0ए0सी0 108

कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपद नैनीताल /ऊधमसिंह नगर के अधिकांश अधि0/कर्म0 गणों को मौके पर तथा अन्य जनपदों से उनके प्रतिनिधि बुलाकर प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये ।

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...