प्रियांशी ने रोशन किया ज़िले का नाम 12वीं का सीबीएसई का परीक्षा फल 100 प्रतिशत

प्रियांशी ने रोशन किया ज़िले का नाम 12वीं का सीबीएसई का परीक्षा फल 100 प्रतिशत
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” न्यूज 21 – ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी आज बेटिया किसी से नहीं कम इस बात को आज साबित किया गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं का सीबीएसई का परीक्षा फल 100 प्रतिशत रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  मान्यता प्राप्त चौथे स्तम्भ के लिए सांसद अजय भट्ट द्वारा सराहनीय कार्य

जिसमें प्रियांशी शर्मा 96.7%, मौली पांडेय 91% , नितिन शर्मा 90% अंक प्राप्त किए। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 26 बच्चों का परीक्षाफल 85% से ऊपर रहा ।

यह भी पढ़ें 👉  साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्यवाही – पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र


बच्चों ने विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रबंधक डा. विकल बवाडी ने कहा यह क्षेत्र के लिए बड़ी गर्व की बात है ।