** HS NEWS ** ATUL AGARWAL – HALDWANI | आज हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी शहर के सभी ज्वैलर्स/मोबाइल शोरूम/घड़ी शोरूम/इलेक्ट्रॉनिक सामग्री मालिकों तथा प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई। सभी से निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई:–
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
👉सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अपने दुकान/शोरूमों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए।
👉सभी अपने-अपने शोरूमों में सुरक्षा गार्ड रखें ताकि पुलिस गश्त के साथ समन्वय स्थापित किया जा सके। पुलिस गश्त द्वारा सुरक्षा गार्ड को भी चैक किया जाएगा।
👉 सीसीटीवी कैमरों को इनवर्टर से कनेक्ट किया जाय व रात को दुकान व शोरूम को बन्द करने पर इनवाइटर बन्द न करें। अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-14-at-06.31.44.jpg)
👉शोरूम/दुकानों में फायर फाइटिंग उपकरण भी रखें।
👉 आपदा के दृष्टिगत दुकानों, शोरूमों की छत, लिफ्ट अन्य अंडरग्राउंड पार्किंग जोन की स्थिति भी अवश्य जांच लें।
👉इनमे कार्य करने वाले कर्मियों व अन्य स्टाफ का सत्यापन अवश्य कराएं।
👉 सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी दुकानों के बाहर बल्ब लगाने के साथ साथ लाइट आन रखने को भी कहा गया।
👉 उपस्थित सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही यह भी बताया गया यदि किसी के द्वारा सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए तो लगवाना सुनिश्चित करेंगे पुलिस चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
उक्त मीटिंग में भूपेन्द्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी, हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव आदि मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595