भीटोली स्वायत्त सहकारिता का वार्षिकोत्सव कुसुम खेड़ा स्थित स्वायत्त सहकारिता के कार्यालय में किया गया उद्घाटन

भीटोली स्वायत्त सहकारिता का वार्षिकोत्सव कुसुम खेड़ा स्थित स्वायत्त सहकारिता के कार्यालय में किया गया  उद्घाटन
ख़बर शेयर करें -

** HS NEWS ** ATUL AGARWAL – HALDWANI | आज नगर निगम द्वारा गठित भीटोली स्वायत्त सहकारिता का वार्षिकोत्सव कुसुम खेड़ा स्थित स्वायत्त सहकारिता के कार्यालय में किया गया जिसका उद्घाटन नगर निगम हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया

भीठौली स्वायत्त सहकारिता का गठन 1 वर्ष पूर्व 10 स्वयं सहायता समूह को मिलकर किया गया है स्वायत्त सहकारिता के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह बेनी सेना कार्यों के साथ-साथ अपने उत्पादों की बिक्री का कार्य भी कर रहा है बैठक का शुभारंभ महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में स्वागत गीत के माध्यम से किया महिलाओं द्वारा नाटक के माध्यम से सहकारिता के कार्यों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय द्वारा सहकारिता के संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के स्कूलों और कॉलेजों के आसपास सुगम यातायात के लिए संबंधित प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के लिए जारी की गाइड लाइन>>>देखे VIDEO

उनके द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी होने तथा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की हेतु प्रयास करने के लिए कहा गया उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि महिलाओं को नगर निगम से जो भी जरूरत होगी उसकी हर संभव सहायता की जाएगी अपने संबोधन में नगर आयुक्त महोदय द्वारा यह भी बताया गया

यह भी पढ़ें 👉  हमारी संस्कृति हमारी धरोहर घुघुतिया त्यार उत्तरायणी पर्व की अनुमति नहीं मिलने पर यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी-हृदयेश

कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है महिलाओं को आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे तथा आश्वासन दिया कि नगर निगम से जो भी संभव मदद की जा सकती है वह स्वयं सहायता समूह की करेंगे बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय नगर परियोजना प्रबंधक डॉ आईपी पंप सामुदायिक संगठन करता कुमारी अर्चना एवं रजनी सहित सहकारिता की अध्यक्षा नीमा बिष्ट एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी ----- हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता...