एस.पी. सिटी हल्द्वानी ने ज्वैलर्स/मोबाइल शोरूम/घड़ी शोरूम/इलेक्ट्रॉनिक सामग्री मालिकों तथा प्रतिनिधियों साथ की बैठक दिए सख्त निर्देश

एस.पी. सिटी हल्द्वानी ने ज्वैलर्स/मोबाइल शोरूम/घड़ी शोरूम/इलेक्ट्रॉनिक सामग्री मालिकों तथा प्रतिनिधियों साथ की बैठक दिए सख्त निर्देश
ख़बर शेयर करें -

** HS NEWS ** ATUL AGARWAL – HALDWANI | आज हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी शहर के सभी ज्वैलर्स/मोबाइल शोरूम/घड़ी शोरूम/इलेक्ट्रॉनिक सामग्री मालिकों तथा प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई। सभी से निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई:–

👉सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अपने दुकान/शोरूमों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए।

👉सभी अपने-अपने शोरूमों में सुरक्षा गार्ड रखें ताकि पुलिस गश्त के साथ समन्वय स्थापित किया जा सके। पुलिस गश्त द्वारा सुरक्षा गार्ड को भी चैक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा पर प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिष्ट ने साधे निशाने

👉 सीसीटीवी कैमरों को इनवर्टर से कनेक्ट किया जाय व रात को दुकान व शोरूम को बन्द करने पर इनवाइटर बन्द न करें। अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।

👉शोरूम/दुकानों में फायर फाइटिंग उपकरण भी रखें।

👉 आपदा के दृष्टिगत दुकानों, शोरूमों की छत, लिफ्ट अन्य अंडरग्राउंड पार्किंग जोन की स्थिति भी अवश्य जांच लें।

यह भी पढ़ें 👉  होली के रंग बच्चे खुशियों में झूमे भारतीय मानवाधिकार परिवार के संग

👉इनमे कार्य करने वाले कर्मियों व अन्य स्टाफ का सत्यापन अवश्य कराएं।

👉 सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी दुकानों के बाहर बल्ब लगाने के साथ साथ लाइट आन रखने को भी कहा गया।

👉 उपस्थित सभी दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए साथ ही यह भी बताया गया यदि किसी के द्वारा सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए तो लगवाना सुनिश्चित करेंगे पुलिस चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को मिला सिल्वर \ गोल्ड मेडल

उक्त मीटिंग में भूपेन्द्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी, हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव आदि मौजूद रहे।

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...