मानचित्र् आवासीय 3 दुकानों का निर्माण किये जाने पर सील बंद किया

मानचित्र् आवासीय 3 दुकानों का निर्माण किये जाने पर सील बंद किया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | दिनांक 15.05.2023 को श्री नरेंद्र सिंह रावत द्वारा ऊँचा पुल कलाढूंगी रोड मे स्टिल्ट पार्किंग पास कर कर बेसमेंट खोद कर निर्माण किये जाने के कारण सील कर दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का नया प्लान एक QR स्केनर यातायात व दुर्घटनाओं की दूर करेगा परेशानी

श्रीमती पार्वती पथनी द्वारा ऊँचा पुल कमलवागंजा रोड मे आवासीय मानचित्र् पास कर कर 3 दुकानों का निर्माण किये जाने के कारण सील बंद कर दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  इस वर्ष मिल रही 24 हजार नियुक्तियां अब तक की सरकारों मे सर्वाधिक: जोशी


साथ ही श्री खजान सिंह एवं सूरत सिंह के द्वारा देवला तल्ला पजाया मे खसरा स0 172/2 मे प्लॉट बनाये जाने के कारण वाद संस्थित करने के साथ ही खरीद फ़रोख़्त मे रोक लगाए जाने हेतु सब रेजिस्टरार से पर्ताचार भी किया गया है