सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल गेट no 2 पर नासूर बना अतिक्रमण घरेलू LPG से संचालित हो रहा जलपान गृह किसी बड़े हादसे का इंतज़ार ज़िम्मेदार ?

सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल गेट no 2 पर नासूर बना अतिक्रमण घरेलू LPG से संचालित हो रहा जलपान गृह     किसी बड़े हादसे का इंतज़ार ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक अपनी दुकानदारी बढ़ाने के मक़सद से रात्रि में यहां मदिरा का सेवन भी कराया जाता है

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – संवाददाता > कुमाँऊ के प्रवेश द्वार महानगर हल्द्वानी में सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल के मुख्य द्वारा पर मरीजों की ज़िन्दगी से खुल्लेआम खिलवाड़ अस्पताल के गेट NO 2 पर संचालित होटल में घरेलू

एलपीजी सिलेंडर के साथ प्रतिदिन प्रातः काल तंदूर में अग्नि जल जलाकर मुख्य गेट के समीप ही लगा दिया जाता है

यह भी पढ़ें 👉  नालो नहरों पर गरीबो के अतिक्रमण ध्वस्तवस्तिकरण का कहर पूँजीपतियों ऊँची पहुंच वालो पर रहम ?

– इसी मुख्य द्वार से सामने रजिस्ट्रेशन ( पर्चे बनाये ) जाते है यही से बुज़ुर्ग – महिलाये – बच्चे आते व जाते है – यदि जलते तंदूर एवम घरेलू एलपीजी सिलेंडर से कोई हादसा होता है इसका ज़िम्मेदार ?

नगर हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा सरकारी भूमियों ,फुटपाथ ,पैदल पथ मार्ग ,एवं दुकानों के आगे फड़ ठेले लगाकर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह कहना है शासन-प्रशासन एवं नगर निगम के उच्च अधिकारियों का

यह भी पढ़ें 👉  दीपोत्सव दीपावली का त्यौहार 78 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा बेरोजगार ?

लेकिन वही देखने को मिलता है कि कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सोबान सिंह जीना बेस हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण कर होटल संचालित किए जा रहे हैं जिसमें घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है

सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल गेट no 2 पर नासूर बना अतिक्रमण घरेलू LPG से संचालित हो रहा जलपान गृह

यह भी पढ़ें 👉  गेहूं की कटी फसल की खोवे से भूसे के ढेर में लगी भीषण आगअग्निशमन कर्मियों की तत्परता से बचाया जा सका कई एकड़ भूसे का ढेर

वहीं दूसरी ओर प्रातः काल देखा जाता है कि अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही तंदूर लगाकर उसमें भयंकर अग्नि जलाई जाती है यदि उस वक्त कोई मरीज या तीमारदार चोटिल होता है

तो उसका जिम्मेदार कौन वही हमारे द्वारा न्यूज़ कवरेज करने के उपरांत यह होटल स्वामी के द्वारा हमसे अभृतता की गई एवम अपशब्दों का प्रयोग करते हुए काफी बदतमीजी के साथ पेश आये