प्रदेश भर में चला विशेष महा सफाई अभियान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा ने खुद झाड़ू पकड़ की सफाई

प्रदेश भर में चला विशेष महा सफाई अभियान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा ने खुद झाड़ू पकड़ की सफाई
ख़बर शेयर करें -

विशेष महा स्वच्छता अभियान मंडी ,ट्रांसपोर्ट नगर ,वर्कशॉप लाइन , बाजार छेत्र , एवम मुख्यता नगर निगम के साथ ही अदालतों की ओर से श्रमदान भी किया गया

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | हल्द्वानी. बड़े स्तर पर प्रदेश में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे स्वच्छता अभियान में मुख्यता नगर निगम के साथ ही अदालतों की ओर से श्रमदान भी किया गया | अभियान में शामिल लोगों से पर्यावरण की स्वच्छता को लेकर शपथ पत्र भी भरवाए जाएंगे। अभियान में प्रदेश के विभिन्न संगठन, पालिका और नगर निकाय प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटन नगरी में बाहरी व्यक्तियों/श्रमिको के सत्यापन पर बड़ी कार्यवाही

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज संघल की ओर से पूर्व में जारी की गई अधिसूचना के आधार पर उत्तराखंड में स्वच्छता के महा अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत हाईकोर्ट, जिला कोर्ट व उसके अधीनस्थ न्यायालयों की ओर से सुबह 8 बजे से 4 घंटे तक अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्वराज आश्रम अतिक्रमण पर न्यायमित्र की रिपोर्ट पर महत्वपूर्ण फैसला

अभियान में एसएलएसए, उत्तराखंड बार काउंसिल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व एडवोकेट जनरल, मुख्य स्थायी अधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता हिस्सा लेंगे। यह अभियान पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल व कचरा संवेदनशील स्थानों पर चलाया जाएगा।

इसके बाद पर्यावरण के प्रति जागरूकता व स्वच्छता के लिए शपथ पत्र भरवाए जाएंगे। अल्मोड़ा निवासी जितेंद्र यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज नेगी उतरे सड़को पर बाजार से वाहनों ठेलों वालो को दिखाया बाहर का रास्ता…देखे VIDEO

इसी क्रम में आज मंडी समिति एवम ट्रांसपोर्ट नगर में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मैं खुद झाड़ू पकड़ कर सफाई अभियान में योगदान दिया. सिटी मजिस्ट्रेट आज प्रातः से ही इस अभियान और मुहीम की सफलता के लिए लग गई थी. बताते चले कि हाईकोर्ट की मुहिम पर आज यानि रविवार को प्रदेश भर में सफाई का विशेष महा अभियान चलाया जाना था । इ