श्री रामलीला मैदान में अहिरावण वध,नरंतक वध,रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा की लीला का मंचन…देखे VIDEO

श्री रामलीला मैदान में अहिरावण वध,नरंतक वध,रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा की लीला का मंचन…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

भरी बारिश के बाबजूद रामभक्त रामलीला मंचन एवं रावत वध पुतला दहन तक मैदान में भारी सख्या में मौजूद रहे

सुन लंकेश सकल गुण तोरे।
ताते तुम अतिशय प्रिय मोरे।।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |आज श्री रामलीला मैदान में अहिरावण वध, नरंतक वध, रावण वध तथा सीता अग्नि परीक्षा की लीला का मंचन

व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री जी के द्वारा किया गया। राम रावण युद्ध का वर्णन करते हुए व्यास जी कहते हैं
रावण जब ही विभीषण त्यागा ।
भयहु विभव बिनु तब ही अभागा।।
अर्थात रावण ने जिस क्षण विभीषण का त्याग किया उसी क्षण वह अभागा वैभव हीन हो गया ।राम रावण युद्ध में जब मायावी रावण श्री राम के कई बार प्रहार करने पर भी नहीं मरता है तब विभीषण ने ही उन्हें बताया कि

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाये जाने के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार –

रावण की नाभि में अमृत है आप पहले नाभि का अमृत सुखाइए तभी रावण का वध हो सकता है। ऐसा सुनकर भगवान श्रीराम ने 31 तीर एक साथ रावण की नाभि पर मारे तब जाकर रावण मरणासन्न होकर जमीन पर गिर पड़ा और पूरा पंडाल भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा ।

यह भी पढ़ें 👉  दरोगाओं के ट्रांसफर के साथ मिले नए दायित्व दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव राठौड़ बने एसओजी प्रभारी प्रमोद पाठक पीआरओ व०पु०अ०

मरणासन्न रावण से श्री राम कहते हैं
सुन लंकेश सकल गुन तोरे।
ताते तुम अतिसय प्रिय मोरे ।।
अर्थात हे लंकापति सुनो तुम्हारे अंदर उपयुक्त सभी गुण हैं इससे तुम मुझे अत्यंत प्रिय हो ।भगवान श्री राम की दयालुता देखकर सभी वानर सेना प्रभु की जय जयकार करने लगी।

रामलीला मंचन के दौरान सुंदर और भव्य आतिशबाजी का का प्रदर्शन रामलीला संचालन समिति द्वारा किया गया। इसके पश्चात रावण का 55 फुट ऊंचा पुतला भगवान श्री राम जी के स्वरूप द्वारा जलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देवेंद्र राणा ने डिग्री कॉलेज वर्कशॉप लाइन बरसाती नाला रोड में अतिक्रमणकारी ठेलो वालो पर चलाया डंडा

आज श्री रामलीला मैदान में अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन

अजेय जी-

पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट – ,

नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला-

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय –

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह

– तरुण बंसल, साकेत अग्रवाल – रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल,- भवानी शंकर नीरज, मनोज गुप्ता – राजेंद्र अग्रवाल, – तनुज गुप्ता – संजय गुप्ता टिल्लू, -हरिमोहन अरोरा, शम्मी भाई ,भगवान सहाय , अमित आसवानी,-उपस्थित रहे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...