03 दिवसीय 20 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता नैनीताल पुलिस करेगी मेजबानी।

03 दिवसीय 20 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता नैनीताल पुलिस करेगी मेजबानी।
ख़बर शेयर करें -

सफलता की सीढ़ियां कोई भी चढ़ सकता है। होना चाहिए दूर दृष्टि और जज्बा आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं, यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ’कोई खास व्यक्ति ही कर सकता है” यह कहना था जीवी परिवार के प्रबंध निदेशक और इलैक्ट्रॉनिक्स के उत्पादों के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का ।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिनांक 28-10-2022 से 30-10-2022 तक नैनीताल पुलिस द्वारा 03 दिवसीय 20 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैं।


आज दिनांक 27-10-2022 को श्री पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की अध्यक्षता में डॉ0 जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी सी0ओ0 सिटी हल्द्वानी,श्री नितिन लोहनी, सी0ओ0 यातायात, श्री अभिनय चौधरी सी0ओ0 लालकुआं की समेत जनपदों से आये टीम प्रबन्धकों की उपस्थित में प्रतियोगिता की समय सारणी जारी की गई है। समयसारणी के आधार पर निम्न मैच खेलें जायेगे।
दिनांक 28-10-2022 को आयोजित होने वाली प्रतियोगितायें “पूल ए” के मैच वैन्यू “पाल कॉलेज हल्द्वानी” में खेले जायेगें।
मैच न0 1- समय 8ः00 बजे जनपद चम्पावत बनाम रूद्रप्रयाग।
मैच न0 2- समय 13ः30 बजे जनपद हरिद्वार बनाम पौड़ी।
मैच न0 3- समय 14ः30 बजे 46वीं वाहिनी पीएसी बनाम पिथौरागढ़।

यह भी पढ़ें 👉  एमबी इन्टर कालेज प्रांगण में रोजगार मेले में 21 युवाओं को मेले में नियुक्ति पत्र

दिनांक 28-10-2022 को आयोजित होने वाली प्रतियोगितायें “पूल बी” के मैच वैन्यू “पाल कॉलेज हल्द्वानी” में खेले जायेगें।
मैच न0 4- समय 09ः00 बजे आईआर0बी0 प्रथम बनाम आईआर0बी0 द्वितीय(उद्घाटन मैच)।
मैच न0 5- समय 13ः30 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी बनाम जनपद अल्मोड़ा।
मैच न0 6- समय 14ः30 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर बनाम जनपद नैनीताल।
दिनांक 29-10-2022 को मैच वैन्यू पाल कॉलेज हल्द्वानी में खेले जायेगें।
मैच न0 7- समय 8ः00 बजे से क्वार्टर फाइनल प्रथम जनपद देहरादून बनाम विजयी टीम मैच न0-1 पूल ए
मैच न0 8- समय 10ः00 बजे क्वार्टर फाइनल द्वितीय विजयी टीम मैच 02 पूल ए बनाम विजयी टीम मैच 03 पूल ए
मैच वैन्यू मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में खेले जायेगें।
मैच न0 9- समय 08ः00 बजे क्वार्टर फाइनलन तृतीय 40वीं वाहिनी पीएसी बनाम विजयी टीम मैच न0 04 पूल बी से
मैच न0 10- समय 10ः00 बजे से क्वार्टर फाइनल चतुर्थ्ज्ञ विजयी टीम मैच न0 05 बनाम विजयी टीम मैच न0 06 पूल बी।
सेमी फाइनल प्रथम
मैच न0 11- मैच न0 11 समय 13ः30 बजे विजयी टीम मैच न0 07 बनाम विजयी टीम मैच न0 08
सेमी फाइनल द्वितीय
मैच न0 12- मैच न0 12 समय 15ः00 बजे विजयी टीम मैच न0 09 बनाम विजयी टीम मैच न0 10
फाइनल मैच दिनांक 30-10-2022 मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में खेले जायेगें।
मैच न0 13- मैच न0 13 समय 14ः30 बजे विजयी टीम मैच न0 11 बनाम विजयी टीम मैच न0 12

यह भी पढ़ें 👉  ठंडी रोड स्थित पढ़ने वाले छात्र पर चाकू से हमला कृष्णा हॉस्पिटल में कराया भर्ती छात्र को मारने वाले की तलाश जारी – कोतवाल हरेंद्र चौधरी

अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी नैनीताल पुलिस को दी गई है। जिसका शुभ आरंभ श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल की उपस्थिति में “मुख्य अतिथि” श्री दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं मंडल द्वारा किया जाएगा। जिनके द्वारा विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल्स दिनांक 30.10.2022 को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन और पुरुस्कार वितरण “मुख्य अतिथि” श्री नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी कुमाऊं रेंज द्वारा किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  भरोसा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी ने थामा भाजपा का साथ-अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री कुलदीप ने दिलाई सदस्यता

सम्मानित जनता तथा समस्त पुलिस परिवार से अनुरोध है कि पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आनन्द लेने हेतु आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...