CM के कार्यक्रम “मेरा बूथ सबसे मजबूत” में BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट

CM के कार्यक्रम “मेरा बूथ सबसे मजबूत” में BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट
ख़बर शेयर करें -

” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – HALDWANI \ देहरादून में भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने कहा-सुनी के दौरान मंडल पदाधिकारी के थप्पड़ जड़ा तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उस समय मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मचे हंगामे से वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

मंगलवार को आईटीडीए ऑडिटोरियम में भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। कार्यक्रम समाप्त होने से ठीक पहले सीएम धामी बाहर निकले। उन्होंने गेट के पास ही मीडिया कर्मियों से बातचीत अभी शुरू ही की थी कि ऑडिटोरियम के अंदर पार्टी के कार्यकर्ता व एक युवक के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि एक युवक ने पार्टी के मंडल पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अन्य कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने युवक को धुन डाला।

यह भी पढ़ें 👉  मतीन सिद्दीकी 2022 का चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है

इस बीच एक महिला ने युवक का बचाव करते उसे बाहर निकाला। अन्य लोग भी उसके पीछे पिटाई करते हुए दौड़ने लगे। वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर युवक को पिटाई से बचाया और उन्हें अलग थलग किया गया। एक दो मिनट के इस घटनाक्रम की वजह से कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक हंगामें की स्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज़ से तिकोनिया चौराहे तक सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतू रोडवेज़ से तिकोनिया चौराहे तक अभियान जारी

भारतीय जनता पार्टी के मेरा बूथ, सबसे मजबूत, कार्यक्रम के दौरान भाजपाई आपस में भिड़ गये और काफी देर तक विवाद हो गया।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चलने लगे।
उत्तराखंड सरकार ने सर्वे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।